img-fluid

PM नरेंद्र मोदी से मिले NCP नेता शरद पवार, संसद भवन में की मुलाकात

December 18, 2024

नई दिल्ली. एनसीपी (NCP) प्रमुख (Chief) शरद पवार (Sharad Pawar) ने कुछ किसानों (Farmers) के साथ बुधवार को संसद भवन (Parliament House) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.

इस दौरान पवार के साथ सतारा और फल्तान के दो किसान थे. पवार ने कहा कि पीएम मोदी से उनकी मुलाकात किसानों के अनार मुद्दे से जुड़ी हुई थी.


उन्होंने पीएम मोदी से किसी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को अनार भी भेंट किए. शरद पवार और पीएम मोदी की ये मुलाकात ऐसे वक्त हुई है जब किसान एक बार फिर सड़कों पर हैं. एमएसपी की लीगल गारंटी समेत कई मांगों को लेकर किसान फिर प्रदर्शन कर रहे हैं.

पिछले साल महाराष्ट्र के पुणे में पीएम मोदी और शरद पवार की मुलाकात हुई थी. तब एक कार्यक्रम में पीएम मोदी और शरद पवार ने मंच साझा किया था. उस कार्यक्रम में पीएम मोदी को सम्मानित किया गया था. इस मुलाकात पर सियासत भी काफी हुई थी. एनसीपी में दोफाड़ के बाद मोदी और पवार की ये पहली मुलाकात थी.

Share:

  • पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन, फिरोजपुर में ट्रैक पर बैठे, गुरदासपुर में पटरियों पर धरना

    Wed Dec 18 , 2024
    नई दिल्ली. पंजाब (Punjab) के किसानों (Farmers) का पूरे राज्य में प्रदर्शन शुरू हो गया है. किसानों ने पहले ही ऐलान किया था कि वो अपनी मांगों को लेकर पूरे राज्य में दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक रेल की पटरियों पर प्रदर्शन करेंगे. – सुनाम में रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर किसानों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved