img-fluid

उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने नामांकन दाखिल किया

August 20, 2025


नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन (NDA candidate for the post of Vice President C.P. Radhakrishnan) ने नामांकन दाखिल किया (Filed Nomination) । इस मौके पर संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अमित शाह ,राजनाथ सिंह सहित एनडीए के बड़े नेता भी मौजूद रहे।


महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है।भाजपा संसदीय दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी।उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान आगामी 9 सितंबर को कराया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी।

सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है। इनका जन्म 4 मई 1957 को तिरुपुर, तमिलनाडु में हुआ था। मात्र 16 वर्ष की उम्र में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर राजनीति की शुरुआत की।1998 और 1999 में वे कोयंबटूर लोकसभा सीट से सांसद बने।2004 से 2007 तक तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे।2023 में उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था, जिसके बाद वर्तमान में वे महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं।

चुनावी प्रक्रियाउपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त तय की गई है।25 अगस्त तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।मतदान और मतगणना दोनों 9 सितंबर को होंगे।उपराष्ट्रपति पद क्यों खाली हुआ?दरअसल, मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 74 वर्षीय धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक होना था, लेकिन उनके इस्तीफे के बाद यह पद खाली हो गया।

इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को घोषणा की कि गठबंधन की ओर से सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया गया है।

Share:

  • वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं रखते और न ही किसी पार्टी के मेंबर हैं - इंडिया ब्लॉक के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी

    Wed Aug 20 , 2025
    नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी (India Block’s Vice Presidential candidate B. Sudarshan Reddy) ने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं रखते हैं (He does not belong to any Political Party) और न ही किसी पार्टी के मेंबर हैं (Nor he is Member […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved