img-fluid

एनडीए सरकार ने बिहार की जनता के साथ हर बार धोखा किया – सपा सांसद इकरा हसन

November 08, 2025


पूर्णिया । सपा सांसद इकरा हसन (SP MP Iqura Hasan) ने कहा कि एनडीए सरकार (NDA Government) ने बिहार की जनता के साथ हर बार धोखा किया (Has Betrayed the People of Bihar every time) । समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को दावा किया कि जनता बदलाव करने के पक्ष में है और हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी ।


पूर्णिया में सपा सांसद ने कहा कि विकास करने के लिए बिहार की जनता ने लगातार एनडीए को बिहार की सत्ता दी, लेकिन जनता को हर बार धोखा मिला है। जनता इस बार किसी भी तरह के धोखे में नहीं आएगी और एक ऐसी सरकार का चुनाव करेगी जो प्रदेश में उनके बच्चों को रोजगार सुनिश्चित करे। सपा सांसद ने एनडीए सरकार के 20 साल के शासन को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार अपने संकल्प पत्र में रोजगार की बात करती है, लेकिन 20 साल में उन्होंने कितना रोजगार दिया? सच्चाई यह है कि आज भी रोजगार ही बिहार चुनाव में बड़ा मुद्दा है। अगर एनडीए सरकार ने युवाओं को रोजगार दिया होता तो पलायन कर युवाओं को दूसरे प्रदेश में नौकरी करने के लिए नहीं जाना पड़ता।

उन्होंने कहा कि आज भी लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। अपना घर छोड़ दूसरे प्रदेशों की ओर जाना पड़ रहा है। चुनाव में यह मुद्दा विपक्ष की ओर से जोर-शोर से उठाया जा रहा है। एनडीए ने बिहार को पीछे ले जाने का काम किया है, लेकिन महागठबंधन की मजबूत सरकार बिहार को आगे ले जाने का कार्य करेगी।
भाजपा के नेताओं को निशाने पर लेते हुए सपा सांसद ने कहा कि भाजपा हर चुनाव में सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है। बिहार में महागठबंधन की सरकार में सर्व समाज को सम्मान दिलाया जाएगा। हमें उम्मीद है कि हम बिहार में सरकार बनाएंगे। बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद, अब सभी राजनीतिक दल दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों में लग चुके हैं, जो 11 नवंबर को होगा।

Share:

  • भाजपा विधायक पर लगे नाबालिग से यौन उत्पीड़न के आरोप, पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस

    Sat Nov 8 , 2025
    नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बीजेपी विधायक हंस राज (BJP MLA Hans Raj) के खिलाफ राज्य पुलिस ने प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. एक शिकायतकर्ता ने उन पर आरोप लगाया है कि जब वह नाबालिग थी, तब विधायक ने उसके साथ गलत काम किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved