
शिवहर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने दावा किया कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी (NDA Government will be formed again in Bihar) ।
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने महागठबंधन को ‘महाठगबंधन’ बताया है। बिहार के चंदौली में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘महाठगबंधन’ में न नेता है और न नीति है। ये मालूम ही नहीं है कि कौन, किस सीट से लड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि 14 नवंबर को राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव की पार्टियों का सूपड़ा साफ होगा।
उन्होंने कहा कि एनडीए की पांचों पार्टियां, पांडव की भांति एकमुश्त होकर बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। इस दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी का अपमान करते-करते राहुल गांधी ने छठ मइया का अपमान किया। जब-जब आप लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का अपमान किया है, जनता ने इसका जवाब आपको हराकर दिया है। इस बार मोदी जी के साथ छठ मइया का भी अपमान किया है। आने वाले चुनाव में सीतामढ़ी की जनता को आने वाले दिनों में इसको याद रखना है।”
बिहार में एनडीए के ‘संकल्प-पत्र’ में किए गए वादों को दोहराते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जिस दिन सीतामढ़ी में सीता माता के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उसी दिन हम सीतामढ़ी से लेकर अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन भी चालू कर देंगे। जो अयोध्या आएगा, वो सीतामढ़ी भी आएगा और बिहार के टूरिज्म को बहुत फायदा होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना मिलने वाली राशि को 6,000 रुपए से बढ़ाकर 9,000 रुपए किया जाएगा। पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर के एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब 10 साल के दौरान बिहार को सिर्फ 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपए दिए, जबकि मोदी सरकार के 10 साल के दौरान बिहार को 18 लाख 70 हजार करोड़ रुपए दिए।”
रैली के दौरान अमित शाह ने कहा, “नीतीश बाबू और मोदी जी ने सभी जीविका दीदियों के खातों में 10,000 रुपए डाले। ये राजद वाले चुनाव आयोग के पास जाकर कह रहे हैं कि यह 10,000 रुपए वापस ले लो। मैं जीविका दीदियों से कहना चाहता हूं, चिंता मत करिए। उनके दादा जी भी आ जाएंगे, तब भी यह 10,000 रुपए कोई छीन नहीं पाएगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved