img-fluid

एनडीए के पास दिखाने और अगले पांच साल का कोई रोडमैप नहीं है – राजद नेता तेजस्वी यादव

October 26, 2025


पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejaswi Yadav) ने कहा कि एनडीए के पास दिखाने और अगले पांच साल का कोई रोडमैप नहीं है (NDA has no Roadmap to show for the next Five Years) ।


राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने का दावा करने वाले लोग पहले बताएं कि एनडीए में ‘सीएम फेस’ कौन है। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए के पास दिखाने और अगले पांच साल का कोई रोडमैप नहीं है। लेकिन, तेजस्वी यादव ने जो चुनावी घोषणाएं की हैं, उसे सरकार बनने के बाद धरातल पर लाया जाएगा । एक-एक वादे को पूरा करने का काम किया जाएगा।

बिहार की जनता ने तेजस्वी के 17 महीनों का कामकाज देखा है। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी अपने वादों को पूरा करने में विश्वास रखती है। हम जो कहते हैं, उसे करते हैं। हमने जो वादे किए, उन्हें पूरा किया। अब जो हम कह रहे हैं, उसे भी पूरा करेंगे। दूसरे लोग टिप्पणी करें या आलोचना करें, हमें जवाब देने की जरूरत नहीं है। तेजस्वी ने अगले पांच वर्षों के लिए अपनी पार्टी की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हम जनता को बता रहे हैं कि अगले पांच साल में हम क्या करने जा रहे हैं। इस बीच, एनडीए के लोग तेजस्वी यादव और लालू यादव को घेरने में व्यस्त हैं। वे केवल नकारात्मक बातें करते हैं और अपशब्द कहते हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2 करोड़ नौकरियों, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया का क्या हुआ? हम काम करने में विश्वास रखते हैं। हम जनता को स्पष्ट बता रहे हैं कि अगले पांच साल में हम क्या करेंगे। इस बार बिहार की जनता बदलाव के लिए बेचैन है। तेजस्वी ने कहा कि स्थिर पानी भी एक जगह ठहर जाए तो सड़ जाता है। यही स्थिति पिछले 20 साल से चली आ रही सरकार की हो गई है। हमें किसी से शिकायत नहीं है, न ही हमने किसी का नुकसान किया है। हम जो कहते हैं, उसे पूरा करेंगे। इस बार राज्य की जनता पुरानी व्यवस्था को बदलने के लिए तैयार है।

Share:

  • शिवसेना इंदौर संभाग में नई ऊर्जा और संगठन विस्तार की दिशा में बड़ा कदम

    Sun Oct 26 , 2025
    इंदौर (Indore)। शिवसेना इंदौर संभाग (Indore division) की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को शिवसेना मध्यप्रदेश संपर्क कार्यालय (Shiv Sena MP Liaison Office), इंदौर में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संभाग सहित सभी जिलों में नई कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की नियुक्ति को अंतिम रूप देना रहा। बैठक की अध्यक्षता शिवसेना मध्यप्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर एवं शिवसेना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved