img-fluid

अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी की विरासत है एनडीए : पीएम नरेंद्र मोदी

July 25, 2023


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि एनडीए (NDA) अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी (Atal Bihari Vajpayee and Lal Krishna Advani) की विरासत (Legacy) है । उन्होंने पार्टी सांसदों से एनडीए के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने और इसे बढ़ाने में जोर-शोर से जुट जाने का आह्वाहन किया है।


भाजपा संसदीय दल की बैठक के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि एनडीए के 25 वर्ष पूरे होने पर सांसदों से जश्न मनाने का आह्वाहन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए अटल-आडवाणी की विरासत है, इसके 25वें साल को सेलिब्रेट करना है। देश भर में लोगों से मुलाकात करना है, उनके साथ बैठना है, आईडिया एक्सचेंज करना ही। पूरे उत्साह और विश्वास के साथ एनडीए के 25 वर्ष को सेलिब्रेट करना है। उन्होंने बैठक में एनडीए को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का भी आह्वान किया।

प्रल्हाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि विपक्ष के व्यवहार से पता लगता है कि उन्होंने कई वर्षों तक विपक्ष में रहना ही डिसाइड कर लिया है। उन्होंने बताया कि विपक्ष हताश हो रहा है और हमें और सतर्क रहने की जरूरत है। पीएम ने बैठक में कहा कि यह भोर का समय है, चेतना का समय है। भारत 10 वें नंबर की अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर पर आ गया है और सरकार के तीसरे टर्म में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगी।

प्रधानमंत्री ने 2047 में भारत को एक विकसित देश बनाने के सपने के साथ ही सभी को एकजुट होकर प्रयास करने को भी कहा। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लेकर इस बार भी हर घर तिरंगा अभियान को लेकर देश की हर विधनसभा में कार्यक्रम करने की बात कहते हुए सभी सांसदों से भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपेक्षा की है, वहीं भाजपा संसदीय दल की बैठक में विपक्षी दलों पर तीखा निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने उनके ‘इंडिया’ नाम को लेकर भी तीखा निशाना साधा। उन्होंने पूरे देश के गांवों से मिट्टी लाकर दिल्ली में एक अमृत वन बनाने की बात भी बैठक में कही। इस अमृत वन में लगाने के लिए पेड़-पौधे भी देशभर से लाये जाएंगे।

Share:

  • वेस्ट बैंक में इजराइली सेना ने बोला धावा, तीन कथित फलस्तीनी बंदूकधारियों को उतारा मौत के घाट

    Tue Jul 25 , 2023
    नई दिल्ली। इजरायल की सेना फिर से फलस्तीन पर भारी पड़ी है। इजरायल की आर्मी ने वेस्ट बैंक में जबरदस्त धावा बोलते हुए तीन फलस्तीनी दुश्मनों को मार गिराया है। इजराइली सेना ने कहा कि उसने कब्जे वाले उत्तरी वेस्ट बैंक में तीन कथित फलस्तीनी बंदूकधारियों को गोली मार दी। कई वर्षों से जारी इजराइल-फलस्तीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved