अंकारा (Ankara)। पिछले सोमवार को शक्तिशाली भूकंप (Strong Earthquake) के झटकों से तबाह हुए तुर्किये (turkeys) में भारत का ‘आपरेशन दोस्त’ (Aapareshan dost) देवदूत बनकर उभरा है। ‘आपरेशन दोस्त’ के तहत राहत और बचाव कार्य में युद्धस्तर पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के अधिकारी और जवान लगे हुए हैं। भारत का ‘आपरेशन दोस्त’ सीरिया में भी चल रहा है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved