img-fluid

मिल्कीपुर और इरोड विधानसभा उपचुनाव में लगभग 55 प्रतिशत मतदान

February 05, 2025


नई दिल्ली । मिल्कीपुर और इरोड (पूर्व) विधानसभा उपचुनाव में (In Milkipur and Erode assembly by-elections) लगभग 55 प्रतिशत मतदान हुआ (Nearly 55 percent Voting) । चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा में 54.32 प्रतिशत और तमिलनाडु की इरोड (पूर्व) में 53.41 प्रतिशत वोट डाले गए ।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा मिल्कीपुर और इरोड (पूर्व) में उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ । वोटिंग के लिए सभी पोलिंग बूथों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। सभी सीटों के नतीजे एक साथ 8 फरवरी को सामने आएंगे। उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट में भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। यह सीट समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।

समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद को फैजाबाद लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। इस चुनाव में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को पराजित कर शानदार जीत हासिल की थी। इसके बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी। अब इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने जहां अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं भाजपा ने चंद्रभानु पासवान पर दांव लगाया है। लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट गंवाने के बाद भाजपा के लिए मिल्कीपुर उपचुनाव प्रतिष्ठा की सीट हो गई है। इस सीट से कुल 10 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

तमिलनाडु की इरोड (पूर्व) विधानसभा सीट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ईवीकेएस एलंगोवन के निधन के बाद खाली हुई थी। उनका पिछले साल 14 दिसंबर को निधन हो गया था। दो साल के भीतर इस सीट पर यह दूसरा उपचुनाव है। इससे पहले कांग्रेस विधायक थिरुमहान एवरा के निधन के बाद इस सीट पर 2023 में चुनाव हुआ था। इसके बाद उनके पिता ईवीकेएस एलंगोवन चुनाव जीते थे। वहीं, दिसंबर में ईवीकेएस एलंगोवन का निधन हो गया, जिसके बाद अब यहां पर उपचुनाव की स्थिति पैदा हुई है।

Share:

  • Exit Polls: दिल्ली में तख्तापलट की संभावना! एग्जिट पोल में AAP को झटका

    Wed Feb 5 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों (Delhi’s 70 assembly seats) पर 5 फरवरी यानी आज मतदान (Voting) हुआ. इसके बाद अब एग्जिट पोल (Exit polls) सामने आने लगे हैं. एग्जिट पोल में दिल्ली में बड़ा बदलाव होते दिख रहा है. MATRIZE के सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved