img-fluid

नीमच विधायक की कार और एक बाइक की टक्कर, हादसे में महिला की मौत

May 31, 2024

नीमच। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार (Neemuch MLA Dilip Singh Parihar) के वाहन से दलोदा के समीप लखमाखेड़ी फंटे पर एक दुर्घटना हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और दो बच्चे घायल हो गए। दलौदा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दलौदा थाना क्षेत्र के लखमाखेड़ी फंटे के पास नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार की गाड़ी ने सड़क क्रास कर रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला प्रेम बाई पति बाबू दास बैरागी (35) की मौत हो गई।

वहीं, उसका पति बाबूदास पिता विष्णुदास बैरागी (40), बेटा प्रवेश (2) और बेटी वंशिका (9) साल निवासी बड़वन थाना अफजलपुर जिला मंदसौर घायल हो गए। महिला अपने पति और बच्चों के साथ बाइक से बड़वन से लखमखेड़ी मौसर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि वह नीमच से उपचार के लिए सुबह जल्दी निकले थे। पीछे उनके वाहन में ड्राइवर और परिवार के बच्चे आ रहे थे।


लखमा खेड़ी के यहां एक बाइक पर सवार पति-पत्नी और दो बच्चे गाड़ी से टकरा गए। हादसे में महिला की मृत्यु होने की जानकारी मिली है। इस घटना पर दुख है, मैं जल्द ही पीड़ित परिवार से मिलने जाऊंगा। एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि फोर व्हीलर वाहन से टक्कर हुई है। जिसमें बाइक सवार सवार महिला की मौत हो गई। उसके पति और दोनों बच्चों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

Share:

  • आस्था के आगे सूर्य की तपिश भी हुई नतमस्तक, 665 KM की दंडवत यात्रा कर उज्जैन पहुंचे दंपति

    Fri May 31 , 2024
    उज्जैन: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में भीषण गर्मी और सूरज की तपिश (scorching heat and sun) के बीच जहां लोगों की घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हो रही है. वहीं, इस बीच एक दंपति 665 KM दंडवत कर महाकाल की नगरी (City of Mahakaal) पहुंचा है. इस आस्था के आगे सूर्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved