img-fluid

नीमच में तनाव के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, मस्जिद के पास हनुमान प्रतिमा स्थापित करने पर मचा बवाल

May 17, 2022

नीमच । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) में देर शाम को दो पक्षों में हनुमान जी (hanuman ji) की प्रतिमा मस्जिद (Mosque) के पास की जमीन पर स्थापित करने पर विवाद हो गया। मौके पर मौजूद भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। इस दौरान उपद्रवियों ने कुछ मोटरसाइकिलो में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी। घटना में उपद्रवियों की तरफ से कोई घायल सामने नहीं आया है। लेकिन केंट थाने के थाना प्रभारी के घुटने में मामूली चोट जरूर लगी है। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है।


क्यों है विवाद?
जानकारी के मुताबिक नीमच सिटी थाने के पुरानी कचहरी पर स्थित मस्जिद के पास हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने पर विवाद हो गया। मुस्लिम पक्ष ने कहा की मस्जिद के पास हनुमान जी की मूर्ति स्थापित ना की जाए। जबकि हिन्दू पक्ष मूर्ति स्थापित करने वाली जगह को मंदिर की जगह बता रहा है। इसी को लेकर सोमवार शाम से ही विवाद की स्थिति बनती दिखाई दे रही थी। लेकिन देर शाम 9 बजे तक मामले ने तुल पकड़ लिया। इस दौरान दोनो पक्ष आमने सामने हो गए। और जमकर पत्थरबाजी भी की गई है।

अब इलाके में शांति, लेकिन भारी पुलिस बल तैनात
दोनो पक्षों के लोगो को खदेड़ने के लिए पुलिस को बल प्रयोग कर आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। लेकिन तब तक उपद्रवियों ने 3-4 मोटरसाइकिलों में नुकसान पहुंचा दिया। नीमच एसपी की माने तो एक मस्जिद को भी उपद्रवियों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है। फिलहाल पुलिस ने एहतियात के तौर पर क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी है। वही उपद्रव वाले इलाके में लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। नीमच एसपी और जिला कलेक्टर लगातार स्थिति का जायज़ा ले रहे है। लोगो को प्रशासन ने घरों में रहने की हिदायत भी दी है।

Share:

  • अमेरिका चलाएगा सोमालिया में नये सिरे से सैन्य अभियान

    Tue May 17 , 2022
    वाशिंगटन । अमेरिका (US) ने सोमालिया (Somalia) में आतंकवादी समूह (Terrorist Group) अल-शबाब (Al-Shabaab) के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए नए सिरे से सैन्य अभियान (Military Operation) को मंजूरी दे दी है। बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन (President Biden) ने रक्षा विभाग ( Department of Defense) के अनुरोध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved