img-fluid

Neena Gupta के दोस्त ने दी थी समलैंगिक शख्स से शादी करने की सलाह

June 17, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता (Actress Neena Gupta) इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ (Autobiography ‘Sach Kahun To’) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस किताब में उन्होंने अपनी प्रॉफेशनल लाइफ के अलावा निजी जिंदगी के बारे में ढेर सारे खुलासे किए हैं। नीना गुप्ता (Neena Gupta) की जिंदगी काफी उतार-चढ़ावों से गुजरी है, जिसके बारे में अभिनेत्री ने ‘सच कहूं तो’ (‘Sach Kahun To’) में खुलकर बात की है।



नीना गुप्ता (Neena Gupta) वेस्टइंडीज के मशहूर क्रिकेटर विव रिचर्ड्स (West Indies famous cricketer Viv Richards) के साथ रिश्ते में थीं। जिससे उन्हें बेटी मसाबा पैदा हुई थी। हालांकि अपनी पत्नी और बच्चों की वजह से विव रिचर्ड्स ने नीना गुप्ता(Neena Gupta) को छोड़ दिया था, जिसके बाद उन्होंने मसाबा की परवरिश एक सिंगल मदर के तौर पर की थी। नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अब किताब ‘सच कहूं तो’ में खुलासा किया है कि जब वह मसाबा को लेकर प्रेग्नेंट थीं तो उनके दोस्त सुजॉय मित्र ने उन्हें मुंबई के बांद्रा में रहने वाले समलैंगिक बैंकर शख्स से शादी करने की सलाह दी थी। क्योंकि वह शख्स सामाजिक दबाव से बचने के लिए शादी करना चाहता था, लेकिन उसने यह शर्त रखी थी की वह केवल समाज को दिखाने ने लिए नीना से शादी करेगा। उसका अभिनेत्री और उनकी बेटी की जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं होगा।
नीना गुप्ता(Neena Gupta) ने कहा, ‘मैंने उनका मजाक उड़ाया क्योंकि मुझे सिर्फ विवाद से बचने के लिए शादी करना सही नहीं लगा। मुझे पता था कि मुझे बहुत मुश्किल सवालों के जवाब देने होंगे। एक पब्लिक फीगर होने का मतलब था कि हमारी जिदंगी, मेरी और मेरे बच्चो की, हमेशा अटकलों के लिए तैयार रहेगी। लेकिन मैंने अपने आप से कहा कि जब मैं उस पर आऊंगी तो मैं उस पुल को पार कर लूंगी। तब तक, जब तक मैं कर सकती थी, तब तक मैं ढीले कपड़ों के पीछे छिपी रहूंगी।’
इसके अलावा नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में कई खुलासे किए हैं। जिनमें से एक में उन्होंने बताया है कि उनके स्वर्ग के सह कलाकार सतीश कौशिक उनसे शादी करना चाहते थे। जब सतीश ने नीना को प्रपोज किया था उस समय अभिनेत्री प्रेग्नेंट थीं। सतीश उनके होने वाले बच्चे को भी अपनाने के लिए तैयार थे लेकिन अभिनेत्री ने सतीश के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था।

Share:

  • सस्ते हो सकते हैं सोना-चांदी, यहां जाने सर्राफा बाजार का हाल

    Thu Jun 17 , 2021
      मुंबई । अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने 2023 तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के संकेत दिए हैं. बुधवार को विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे. फेडरल रिजर्व के द्वारा अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक रुख रखने और 2023 तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved