img-fluid

World Athletics 2025: नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम टकराने वाले हैं, जानें कब और कहां होगी भिड़ंत?

September 13, 2025

नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान (India–Pakistan) के बीच आने वाले कुछ द‍िनों में खेल की दुन‍िया में खूब जंग देखने को म‍िलेगी. यह केवल मैदानी जंग क्रिकेट (Cricket) तक सीमित नहीं रहेगी. रविवार को जहां दोनों टीमें एशिया कप (Asia Cup) में आमने-सामने होंगी, वहीं अगले हफ्ते एथलेटिक्स एरीना पर भी सबकी नजरें टिकी होंगी. टोक्यो वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) भाला फेंक में सीधे टकराएंगे.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025: कब और कहां?
2025 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 13 सितंबर से 21 सितंबर तक टोक्यो में आयोजित की जाएगी. पुरुष भाला फेंक की क्वालिफिकेशन 17 सितंबर को होगी, जबकि फाइनल मुकाबला अगले दिन यानी 18 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. इसमें 200 देशों के 2,000 से ज्यादा खिलाड़ी अलग-अलग इवेंट्स में हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता हर दो साल में होती है. पिछली बार यह 2023 में बुडापेस्ट में हुई थी. इस बार मुकाबले मुख्य रूप से जापान नेशनल स्टेडियम में होंगे.


ओलंपिक के बाद अब वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भिड़ंत
टोक्यो ओलंपिक में भारत को ऐतिहासिक स्वर्ण दिलाने वाले नीरज चोपड़ा और पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान को 40 साल बाद गोल्ड मेडल दिलाने वाले अरशद नदीम, एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगे. पेरिस में अरशद ने 92.97 मीटर के थ्रो से ओलंपिक रिकॉर्ड कायम किया था. वहीं, नीरज ने भी 89.45 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया, लेकिन वह स्वर्ण से चूक गए.

दोस्ती या दुश्मनी?
टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा और पेरिस ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम फिर से आमने-सामने होंगे. दोनों देशों के बीच तनाव के बावजूद, वे एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. पेरिस में पदक वितरण के समय नदीम की मां ने कहा- जीतना और हारना खेल का हिस्सा है, लेकिन वे भाई जैसे हैं. चोपड़ा की मां सरोज ने भी इसी को दोहराते हुए कहा , “पाकिस्तानी भी हमारा लड़का है.”

नीरज ने साफ कहा कि उनका रिश्ता कभी बहुत नजदीकी वाला नहीं रहा. अरशद ने भी यही दोहराया कि जब उन्होंने जीत हासिल की, तो मैंने उन्हें बधाई दी, और जब मैंने गोल्ड जीता, तो उन्होंने भी यही किया. जैसे कुश्ती में एक पहलवान जीतता है और दूसरा हारता है, यह खेल का हिस्सा है.

वर्ल्ड चैम्पियनशिप शनिवार (13 सितंबर, 2025) से शुरू हो रही है, पुरुष भाला फेंक की क्वालिफिकेशन 17 सितंबर को होगी, जबकि फाइनल मुकाबला अगले दिन यानी 18 सितंबर को आयोजित किया जाएगा.

Share:

  • बैंकों में पैसे जमा करने में आयी गिरावट से सरकार भी टेंशन में, वित्त मंत्रालय ने अब उठाया ये कदम

    Sat Sep 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । पिछले एक साल से बैंकों (Banks) में पैसे जमा करने की दिलचस्पी कम हुई है। इस गिरावट को लेकर सरकार भी टेंशन में नजर आ रही है। दरअसल, वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने बैंकों से ‘कासा’ (चालू खाता और बचत खाता) जमा में सुधार लाने को कहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved