
नई दिल्ली। भारत (India) के नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक (olympics) में देश के लिए गोल्ड जीता था। अब एक बार फिर नीरज चोपड़ा ने नया कीर्तिमान रच दिया है। उन्होंने ओलंपिक के दौरान जितनी दूर भाला फेंका था, उससे भी ज्यादा दूर फेंक दिया है, लेकिन बड़ी बात ये है कि इसके बाद भी वे गोल्ड पाने से चूक गए। हालांकि वे नया नेशनल रिकार्ड (national record) बनाने में जरूर कामयाब रहे।
फिनलैंड (Finland) में खेले जा रहे पावो नुरमी खेल में नीरज चोपड़ा ने 89.30 मीटर दूर तक भाला फेंकने में कामयाबी हासिल की है। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने 87.58 मीटर तक भाला थ्रो किया था, तब उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम कर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया था। ओलंपिक खेलों (Olympic Games) के बाद नीरज चोपड़ा एक बार फिर मैदान में उतरे थे, इसके बार वे नए दमखम के साथ आए। अब तक का उनका ये सर्वश्रेष्ठ थ्रो है। पहली बार जब नीरज चोपड़ा भाला फेंकने के लिए आए तो उनका थ्रो 86.92 मीटर तक गया, लेकिन दूसरी बार में उन्होंने और दम लगाया और भाला 89.30 मीटर तक गया। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने भाला फेंका, लेकिन दूसरी कोशिश की बराबरी वे नहीं कर पाए। इस दोरान उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में नंबर एक पर फिनलैंड के ओलिवियर हेलांडेकर(Olivier Helandekar) रहे, जिन्होने 89.93 मीटर का थ्रो किया और उन्हें गोल्ड मेडल मिला। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में सात अगस्त 2021 को 87.58 मीटर का भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved