img-fluid

नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में मिला बड़ा पद, अब संभालेंगे ये जिम्मेदारी

May 14, 2025

नई दिल्ली: भारतीय जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक खिलाड़ी) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को प्रादेशिक सेना (टेरिटोरियल आर्मी) में लेफ्टिनेंट कर्नल (lieutenant colonel) की मानद रैंक प्रदान की गई है. साप्ताहिक सार्वजनिक पत्रिका और भारत सरकार के अधिकृत कानूनी दस्तावेज, द गजट ऑफ इंडिया के अनुसार, यह नियुक्ति 16 अप्रैल 2025 से प्रभावी हुई.

भारत सरकार के गजट में कहा गया है, ‘प्रादेशिक सेना विनियम 1948 के पैरा 31 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति जी को यह प्रसन्नता है कि वे पूर्व-सूबेदार मेजर नीरज चोपड़ा, PVSM (परम विशिष्ट सेवा मेडल), पद्म श्री, वीएसएम, ग्राम एवं डाकघर खांद्रा, पानीपत, हरियाणा को प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक प्रदान कर रही हैं. यह 16 अप्रैल, 2025 से प्रभावी है.’


नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. इसके साथ ही वो ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने. फिर नीरज ने पेरिस ओलंपिक (2024) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. बता दें कि पेरिस ओलंपिक में मेन्स जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता. वहीं ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे.

Share:

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की सीडीएस और तीनों सेनाध्यक्षों ने

    Wed May 14 , 2025
    नई दिल्ली । चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और तीनों सेनाध्यक्षों (Three Army Chiefs) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की (Met President Draupadi Murmu) । इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी जानकारी साझा की गई। गौरतलब है कि राष्ट्रपति तीनों सेनाओं आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की सुप्रीम कमांडर हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved