img-fluid

नीरज चोपड़ा ने बताया ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में ना खेलने का कारण

May 26, 2024

डेस्क। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 28 मई से होने वाले ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 में हिस्सा नहीं लेंगे। इस बात की जानकारी आयोजकों ने खुद साझा की जिसमें सामने आया था कि वह चोट के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं पाएंगे। नीरज चोपड़ा ने कुछ समय पहले ही दोहा डायमंड लीग और फेडरेशन कप में हिस्सा लेते हुए दिखाई दिए थे। वहीं नीरज चोपड़ा ने अब अपने एक बयान में ये साफ किया है कि वह चोटिल नहीं और प्रैक्टिस के दौरान मांसपेशियों में कुछ दिक्कत महसूस होने की वजह से उन्होंने चेक रिपब्लिक में होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।


नीरज चोपड़ा ने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 एथलेटिक्स मीट में भाग नहीं लेने के फैसले को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि हाल ही में एक थ्रोइंग सत्र के बाद मैने ओस्ट्रावा में नहीं खेलने का फैसला किया क्योंकि मुझे ‘एडक्टर’ मांसपेशी में कुछ महसूस हुआ। पहले भी मुझे इसमें दिक्कत रही है और इस समय मैं पेरिस ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए जोखिम नहीं लेना चाहता । मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं चोटिल नहीं हूं लेकिन मैं ओलंपिक वर्ष में कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। यही वजह है कि मैने यह फैसला लिया। पूरी तरह उबरने के बाद मैं फिर स्पर्धाओं में भाग लूंगा।

Share:

  • CM अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में कहा- हम एक समय की रोटी कम खा लेंगे...

    Sun May 26 , 2024
    नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के छह चरणों का चुनाव हो चुका है और सातवें और अंतिम चरण का चुनाव एक जून को होने वाला है। पंजाब में लोकसभा के अंतिम चरण में चुनाव होंगे, इसे लेकर चुनावी गहमागहमी जारी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजी जारी है। पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved