img-fluid

नीरज चोपड़ा का लाजवाब प्रदर्शन बरकरार, डायमंड लीग ट्रॉफी जीत रचा नया इतिहास

September 09, 2022

नई दिल्ली। भारतीय सुपरस्टार एथलीट नीरज चोपड़ा(Athlete Neeraj Chopra) ने अपना लाजवाब प्रदर्शन जारी रखते हुए डायमंड लीग ट्रॉफी (Diamond League Trophy) अपने नाम कर ली है। इस ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट ने 88.44 मीटर दूर भाला फेंक इस ट्रॉफी पर कब्जा किया और वह इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने वाले देश के पहले एथलीट बन गए हैं। इससे पहले 2017 और 2018 में नीरज ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, मगर तब वह टॉप 5 से भी बाहर रहे थे। मगर इस बार नीरज ने इतिहास रचा।



नीजर की डायमंड लीग फाइनल में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। फाइनल का आगाज उन्होंने फाउल के साथ किया था और वह लिस्ट में सबसे नीचे थे। मगर, अगले ही प्रयास में नीरज ने 88.44 मीटर दूर भाला फेंक पहला स्थान हासिल किया। नीजर ने इसके बाद तीसरे प्रयास में 88.00 मीटर, चौथे में 86.11 मीटर, पांचवें में 87.00 मीटर और छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला फेंका।

अफगानिस्तान के पाक खिलाड़ी को बैन करने की मांग पर ICC का एक्शन, आसिफ अली के साथ फरीद अहमद पर भी लगाया जुर्माना

नीरज के बाद चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच 86.94 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे पायदान पर रहे जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर ने 83.73 मीटर की दूसरी तय कर तीसरा स्थान हासिल किया।

भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं। 2021 ओलंपिक में गोल्ड जीतने से पहले उन्होंने 2018 में एशियाई खेलों का स्वर्ण, 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण जीता था, जबकि इस साल विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उन्होंने रजत पदक पर कब्जा जमाया था। 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में नीरज चोट के चलते हिस्सा नहीं ले पाए थे। नीरज की ख्वाहिश डायमंड ट्रॉफी जीतने की थी, जो अब पूरी हो गई है।

चोपड़ा ने चोट के कारण एक महीने तक बाहर रहने के बाद जोरदार वापसी करते हुए डाइमंड लीग सीरीज का लुसाने चरण जीतकर यहां दो दिवसीय फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया। वह लुसाने में डाइमंड लीग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। 24 वर्षीय भारतीय सुपरस्टार ने वापसी के तुरंत बाद फॉर्म हासिल करते हुए 26 जुलाई को लुसाने में अपने पहले ही प्रयास में भाले को 89.08 मीटर तक फेंककर खिताब अपने नाम किया था।

Share:

  • भारत की त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल हर परीक्षा में पास, 30KM तक मार करने में सक्षम

    Fri Sep 9 , 2022
    नई दिल्ली। दुश्मन को ढूंढ़कर (finding enemy) तबाह (devastated) करने वाली भारत (India) की त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल (quick reaction missile) हर परीक्षा में पास हो गई है। सतह से हवा में मार करने वाली यह मिसाइल 30 किलोमीटर दूर तक मार करने में सक्षम (Capable of hitting 30 kms away) है। इसे विशेष तौर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved