
नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2022 (नीट एमडीएस) (National Eligibility cum Entrance Test 2022 (NEET MDS)) 4-6 हफ्तों के लिए स्थगित (Postponed for 4-6 weeks) कर दी गई है। अब यह परीक्षा नीट पीजी के साथ आयोजित की जाएगी।
गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा परीक्षा बोर्ड औऱ डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिख कर निर्देश जारी किया है। नीट एमडीएस 2022 की परीक्षा 6 मार्च को आयोजित की जानी थी।
उल्लेखनीय है कि एमडीएस परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से छात्र ट्विटर पर कैंपेन चला रहे थे। छात्रों की मांग थी कि चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक नीट परीक्षा की तारीख बदलें, क्योंकि कई इंटर्न परीक्षा में बैठने के लिए योग्य नहीं हैं, साथ ही नीट पीजी और नीट एमडीएस की काउंसलिंग साथ में होती है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved