img-fluid

NEET paper leak : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, CJI बोले- छात्र फैसले का कर रहे इंतजार

July 18, 2024

नई दिल्ली। विवादों में घिरी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET-UG) से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज सुनवाई कर रहा है। इनमें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा स्थानांतरण की मांग करने वाली याचिकाएं भी शामिल हैं। मुकदमेबाजी की बहुलता से बचने के लिए NEET-UG विवाद पर विभिन्न उच्च न्यायालयों में इसके खिलाफ लंबित मामले शीर्ष अदालत में लंबित हैं।


मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। पांच मई को हुई परीक्षा में करीब 24 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सुनवाई शुरू होते ही सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि लाखों छात्र फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया गया है कि सीबीआई ने कथित नीट-यूजी पेपर लीक और कदाचार की चल रही जांच के संबंध में दूसरी स्टेटस रिपोर्ट दायर की है।

अदालत ने कहा कि जांच चल रही है। अगर सीबीआई ने हमें जो बताया है उसका खुलासा होता है, तो यह जांच को प्रभावित करेगा। साथ ही पीठ ने याचिकाकर्ताओं के वकील से कहा कि आप यह सिद्ध करें कि पेपर लीक इतना व्यवस्थित था कि उसने पूरी परीक्षा को प्रभावित किया ताकि उसे रद्द किया जा सके।

Share:

  • तेलंगाना : किसान कर्ज माफी योजना लाने जा रही सरकार, जानें कितने तक के ऋण होंगे माफ

    Thu Jul 18 , 2024
    हैदराबाद। तेलंगाना सरकार (Telangana Government) नई योजना शुरू करने जा रही है। जिसके तहत किसानों (farmer) के कर्ज माफ किए जाएंगे। लगभग 70 लाख किसान (70 lakh farmers) इस योजना से लाभान्वित होंगे। दरअसल तेलंगाना सरकार अपने चुनावी वादे (Election promises) के तहत कृषि ऋण माफी की तैयारी कर रही है। गुरुवार को शाम 4 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved