img-fluid

नीट यूजी परीक्षा आज, 500 से अधिक शहरों में 22.7 लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल

May 04, 2025

नई दिल्ली। नीट यूजी-2025 की परीक्षा (NEET UG exam 2025) रविवार को आयोजित की जाएगी। इस दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल (Use of unfair means) करने वाले उम्मीदवारों पर परीक्षा में बैठने के लिए तीन साल का प्रतिबंध (Three year ban) लगा दिया जाएगा। इसके अलावा सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के तहत आपराधिक कार्रवाई भी की जाएगी।


शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, 500 से अधिक शहरों में 5453 केंद्रों पर 22.7 लाख से अधिक उम्मीदवार यह परीक्षा देंगे। परीक्षा स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए जिला, राज्य और केंद्र स्तर पर तीन स्तरीय निगरानी व्यवस्था लागू की गई है। इस वर्ष अधिकांश परीक्षा केंद्र सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों में बनाए गए हैं।

परीक्षा केंद्रोें पर मॉक ड्रिल की: परीक्षा का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को सभी नीट-यूजी केंद्रों पर मॉक ड्रिल की गई। यह अभ्यास मोबाइल सिग्नल जैमर की कार्यक्षमता, तलाशी के लिए पर्याप्त लोगों की उपलब्धता और बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण प्रक्रियाओं की तैयारियों के मद्देनजर किया गया।

जानें सभी गाइडलाइंस: बता दें, आज दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक नीट यूजी प्रवेश परीक्षा देनी होगी। परीक्षा 2 बजे से शुरू हो जाएगी। एंट्री आधा घंटा पहले तक यानी 1.30 बजे तक ही दी जाएगी। 1.30 बजे के बाद जो परीक्षार्थी आएंगे, उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्रों पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाने का दावा है। परीक्षार्थीयों को कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, अथवा 12वीं क्लास का प्रवेश पत्र, जिसमें परीक्षार्थी की फोटो हो, इनमें से कोई भी एक आइडी साथ लेकर जाना होगा।

नीट यूजी-2025 की परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रानिक डिवाइस जैसे ब्लूटूथ, घड़ी, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, या ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स की अनुमति नहीं दी गई है। यही नहीं अगर परीक्षार्थी सांस्कृतिक, पारंपरिक ड्रेस, आस्था या धर्म से जुड़ी चीजें पहन रहे हैं, तो उन्हें रिपोर्टिंग समय से कम से कम डेढ़ घंटे पहले यानी दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर तलाशी के लिए रिपोर्ट करना पड़ेगा।

Share:

  • पाकिस्तान ने एलओसी पर लगातार 10वीं रात की फायरिंग, इंडियन आर्मी ने दोगुनी ताकत से दिया जवाब

    Sun May 4 , 2025
    नई दिल्ली. पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद भारत (India) की संभावित जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) की रातों की नींद हराम हो गई है. उसने शनिवार को लगातार 10वीं रात (10th consecutive night) नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. जम्मू-कश्मीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved