आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं फिल्म में आलिया भट्ट के अभिनय की भी हर कोई सराहना कर रहा है। वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की इस फिल्म को देखने के बाद उनकी होने वाली सास यानी रणवीर कपूर (Neetu Kapoor) की माँ नीतू कपूर का भी रिएक्शन सामने आया है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के पोस्टर को साझा किया और लिखा, ‘देखो… आलिया भट्ट ने कैसे बॉल को पार्क के बाहर हिट किया है।’
नीतू कपूर के इस पोस्ट के बाद किसी के लिए भी अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि फिल्म में वह आलिया के शानदार अभिनय से कितनी प्रभावित हुई हैं।
View this post on Instagram
गौरतलब है, फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी हुसैन जैदी की किताब के एक चैप्टर माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है।फिल्म में आलिया भट्ट जो गंगूबाई काठियावाड़ी के रोल में है । फिल्म में आलिया माफिया क्वीन बनी हैं।आलिया के अलावा फिल्म में अजय देवगन , विजय राज और शांतनु माहेश्वरी भी अहम भूमिका में हैं। संजय लीला भंसाली और जयंतीलाल गोयल द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved