img-fluid

Negligence: मरीज का किया गलत ऑपरेशन, डॉक्टर्स और हॉस्पिटल पर लगा 1 करोड़ 20 लाख का जुर्माना, जानें

December 06, 2024

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के दो डॉक्टर्स (doctors) और संबंधित अस्पताल को राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण और शिकायत निवारण आयोग ने एक करोड़ का मुआवजा देने का फैसला सुनाया है. इस फैसले पर अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की भी मुहर लग चुकी है. डॉक्टरों ने दाएं पैर की बजाय बाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया था. अब डॉक्टर्स और हॉस्पिटल (Hospital) को एक करोड़ दस लाख रुपए मुआवजा देना होगा.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस आदेश में कोई कमी या खामी नहीं है. इसमें अस्पताल 90 लाख रुपए और ऑपरेशन करने वाले व सुपरविजन करने वाले डॉक्टर दस-दस लाख रुपए भुगतान करेंगे.


डॉक्टर की अर्जी कोर्ट से खारिज
जस्टिस पामिदीघंटम श्री नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने दोषी ठहराए गए डॉक्टर राहुल काकरान की वो अर्जी भी खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय उपभोक्ता अदालत के फैसले और पीड़ित रवि राय की अर्जी को चुनौती दी थी. शालीमार बाग में रहने वाले रवि राय 19 जून 2016 को सीढ़ियों से गिर गए थे और उनके दोनों पैरों की हड्डी टूट गई थी. इसके बाद मरीज को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टर राहुल काकरान की अगुआई में डॉक्टरों की टीम ने उनका मुआइना किया. मरीज के दाएं पैर की हड्डी ज्यादा टूटी थी, जबकि बाएं पैर में हेयर लाइन फ्रैक्चर था.

डॉक्टरों ने 21 जून को मरीज के बाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया लेकिन अगले ही दिन रवि के परिवार वालों ने अस्पताल में हंगामा किया और शालीमार बाग थाने में अस्पताल और डॉक्टर राहुल काकरान और उनके जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. इसके बाद परिजनों ने रवि को मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया.

रवि ने अस्पताल को लीगल नोटिस भेजकर पांच करोड़ रुपए हर्जाना और मुआवजा 18 फीसद ब्याज के साथ अदा करने की मांग की. रवि के दाएं पैर की जगह बाएं पैर के ऑपरेशन की खबर मीडिया में आई, तो दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच करवाई और डॉक्टर्स की गलती पाते हुए उनके लाइसेंस रद्द कर दिए.

दिल्ली मेडिकल काउंसिल के 30 जनवरी 2017 के आदेश को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने भी बरकरार रखा. इसके बाद 20 फरवरी 2017 को रवि ने राष्ट्रीय उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोग में चार करोड़ 97 लाख रुपए मुआवजे का दावा ठोका.

दावे में क्या?
इस रकम की तफसील दी कि पांच लाख मेडिकल खर्च, भविष्य खराब होने के 75 लाख, विवाह सुख में अड़चन के 25 लाख, मानसिक तनाव के डेढ़ करोड़ रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएं. जीवन की अवधि कम होने कि आशंका, उम्र भर सहायक और ड्राइवर पर 35 लाख, पैरेंट्स के लिए दस लाख, पिता के बिजनेस में हर्ज के लिए 35 लाख, माता-पिता को मानसिक यातना के 25 लाख और दोषियों पर दंडात्मक तौर पर 75 लाख के साथ मुकदमा खर्च 7 लाख रुपए का दावा किया.

राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण अदालत ने 24 जून 2024 को रवि को एक करोड़ दस लाख रुपए मुआवजा अदा किए जाने का आदेश दिया. इसमें 90 लाख रुपए अस्पताल की ओर से और दस-दस लाख रुपए डॉक्टर राहुल काकरान और डॉक्टर अश्विनी माईचंद को अदा करने होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर काकरान की अपील खारिज कर दी.

Share:

  • सीएम ममता बनर्जी का स्‍पष्‍ट संदेश? टकराव के बीच बोली- प्रशासनिक मामलों में मेरा ही अंतिम निर्णय

    Fri Dec 6 , 2024
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal)में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (Ruling Trinamool Congress) के अंदर पुराने और नए नेतृत्व के बीच बढ़ते टकराव के बीच पार्टी सुप्रीमो(Party Supremo) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(Chief Minister Mamata Banerjee) ने एक बार फिर स्पष्ट संकेत दिया है कि प्रशासनिक और संगठनात्मक मामलों में अंतिम निर्णय उन्हीं का होगा। हाल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved