img-fluid

खतरे में है नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी! फैन्स ने क्यों कही ऐसी बात?

June 11, 2023

नई दिल्ली: सिंगर और इंडियन आइडल की पॉपुलर जज नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. हाल में उन्होंने अपना 35वां बर्थडे मनाया. यूं तो बर्थडे सेलिब्रेट करना खुशी की खबर होती है लेकिन इस बर्थडे पार्टी में फैन्स ने कुछ ऐसा नोटिस किया कि अब उन्हें नेहा को लेकर चिंता होने लगी है. फैन्स को ऐसा लग रहा है कि शायद नेहा और रोहनप्रीत के रिश्ते में कुछ खट-पट चल रही है. इस बर्थडे पार्टी के बाद से इन दोनों के सेपरेशन को लेकर चर्चा होने लगी है. इस खबर में हम आपको बताते हैं कि पार्टी में ऐसा क्या था कि फैन्स परेशान हो रहे हैं.

नेहा ने बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में आप उनके करीबियों और परिवारवालों को देख सकते हैं…लेकिन रोहनप्रीत तस्वीरों से गायब हैं. इतना ही नहीं नेहा ने अपनी किसी पोस्ट में भी इस बात का जिक्र भी नहीं किया. फैन्स को ऐसा लगा कि नेहा अपने पति रोहनप्रीत को इग्नोर कर रही हैं. क्योंकि ये कपल सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए पोस्ट करने और पोस्ट पर कमेंट करने के लिए मशहूर है. ऐसे में नेहा के रोहनप्रीत का नाम ना लेने पर लोग ये कयास लगाने लगे कि कुछ परेशानी चल रही है.


रोहनप्रीत अपनी पत्नी नेहा कक्कड़ को मोटिवेट करने और उनकी तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. वे कई बार नेहा की तस्वीरें शेयर करते हैं लेकिन उनके बर्थडे के मौके पर ना तो रोहन ने कोई तस्वीर शेयर की ना ही इंस्टाग्राम पर कोई स्टोरी डाली. रोहन का यह बिहेवियर भी लोगों की समझ से बाहर था. नेहा के एक फैन क्लब ने तस्वीर पर कमेंट किया, क्या हम जान सकते हैं रोहनप्रीत पार्टी में मौजूद क्यों नहीं था. आपकी हर चीज उनके बिना अधूरी लग रही है. और भी कई यूजर्स थे जो रोहनप्रीत की गैरमौजूदगी पर सवाल उठा रहे थे.

Share:

  • सुबह पांच बजे ही खोल देता है शराब दुकान, आबकारी की दबिश

    Sun Jun 11 , 2023
    विजय मोदी, इंदौर।  सुबह पांच बजे शराब दुकान (Liquor Store) खुलने के मामले में आबकारी विभाग (Excise Department) को शिकायत की गई तो टीम ने वहां दबिश दी। बंगाली चौराहे (Bengali Chauraha) स्थित अंग्रेजी शराब दुकान ( English Liquor Store) में शटर में छेद करके दुकान संचालक जगदीश लखवानी अपने कर्मचारियों से सुबह-सुबह शराब बिकवाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved