मुंबई। टोनी कक्कड़ ने अपने और नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के वायरल गाने ‘लॉलीपॉप लॉलीपॉप लॉलीपॉप’ (Lollipop lollipop lollipop) पर आ रहे कमेंट्स पर रिएक्ट किया है। दरअसल, टोनी कक्कड़ ने अपने प्रोडक्शन में नेहा कक्कड़ के साथ मिलकर एक गाना बनाया है, जिसका नाम ‘लॉलीपॉप लॉलीपॉप लॉलीपॉप’ है। इस गाने के सीन्स देखने और लिरिक्स सुनने के बाद लोग भड़क गए हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
‘मजा आ रहा है’
टोनी कक्कड़ ने कहा कि उन्हें गाने को मिल रही नेगेटिविटी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में टोनी कक्कड़ ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “वन लॉलीपॉप, टू लॉलीपॉप, थ्री लॉलीपॉप…अरे अरे मजा आ रहा है सब कमेंट्स पढ़ने में। पॉप म्यूजिक है ट्रोल तो होगा ही, लेकिन बहुत सारी ऑडियंस है यार, आप इससे मिलने वाले बिजनेस को नजरअंदाज नहीं कर सकते।”
‘बस व्यूज ला दो’
गाने पर क्या बोल रहे हैं लोग?
एक ने लिखा, “नेहा कक्कड़ का टैलेंट लगभग ढिंचक पूजा के लेवल पर आ गया है। यकीन नहीं होता कि ये वही आर्टिस्ट है जो इंडियन म्यूजिक चार्ट्स पर राज करती थीं।” वहीं दूसरे ने लिखा, “सच में नेहा कक्कड़ को क्या हो गया है? क्या वह अपना रास्ता भटक गई हैं? उन्हें लग रहा है कि वह के-पॉप वाइब दे रही हैं, लेकिन वो अच्छी नहीं लग रही हैं?”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved