img-fluid

नेहल का आरोप-वह मेरे करीब आए, उनकी आंखें बंद थीं… सुभाष घई ने लिखा ये पोस्ट

October 01, 2025

मुंबई। नेहल वडोलिया (Nehal Vadolia) के सेक्शुअल मिसकंडक्ट (Sexual misconduct) के आरोप के बाद सुभाष घई (Subhash Ghai) का एक पोस्ट चर्चा में है। इसमें उन्होंने लिखा है कि की बार लोग पब्लिसिटी के लिए गलत-सही बयान देने लगते हैं, ऐसे लोगों से मिलना डरावना है। बता दें कि नेहल ने रीसेंटली एक इंटरव्यू में बोला था कि वह सुभाष घई क घर गईं तो उन्होंने होंठों पर किस करने की कोशिश की थी। अब सुभाष घई के इस पोस्ट को नेहल के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि साल 2018 में भी फिल्ममेकर पर मीटू के दौरान यौन शोषण का आरोप लग चुका है।



सुभाष घई ने लिखा ये पोस्ट
सुभाष घई ने सोमवार को पोस्ट किया, ‘हालांकि सारे सीनियर्स और एक्सपर्ट्स की जिम्मेदारी है कि अगर बच्चे करियर से जुड़ी सलाह के लिए आपके पास आएं तो आप उन्हें गाइड करें। लेकिन आज अनजान इंसान से मिलना डरावना है जो कि पब्लिसिटी के लिए गलत-सही बयान देकर सोशल मीडिया पर दिखना चाहते हैं। भगवान उनका भला करे, सम्मानजनक करियर बनाने के लिए आपस में सम्मान सबसे पहले जरूरी है।’

क्या बोली थीं नेहल
एक्ट्रेस नेहल वडोलिया ने गलाट्टा प्लस को दिए इंटरव्यू में सुभाष घई पर सेक्शु्अल मिसकंडक्ट का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड सुभाष के मैनेजर थे। वह उनके साथ ही सुभाष घई से गई थीं। नेहल बोलीं, ‘जैसे ही मैं बाहर आई, सुभाष घई कमरे में दाखिल हुए। मुझे लगा कि वह वॉशरूम जा रहे हैं। वह सीधे चले आ रहे थे। एक पॉइंट पर वह मेरे इतने करीब आ गए कि मैं पूरी तरह से शॉक्ड हो गई। उनकी आंखें बंद थी। मैं किनारे हुई तो उनके होंठ मेरे गाल पर छू गए। उन्होंने मुझे किस किया और मैंने अपने बॉयफ्रेंड को बताया कि वह मेरे होंठों पर किस करने वाले थे।’

Share:

  • निरर्थक मुकदमेबाजी से हो रही देश के संसाधनों की बर्बादी; ऐसा क्यों बोलीं जस्टिस बीवी नागरत्ना

    Wed Oct 1 , 2025
    नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) की जस्टिस बी.वी. नागरत्ना(Justice B.V. Nagarathna) ने सरकारी संस्थानों(government institutions) को फटकार लगाते हुए कहा कि वे अक्सर ऐसे मुकदमों में संसाधन खर्च(Resource spending) करते हैं, जिनकी सफलता की कोई संभावना नहीं होती। उन्होंने कहा, “अगर सरकारी संस्थान बेवजह एक के बाद एक मुकदमा दायर करते रहेंगे, तो देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved