img-fluid

सीमेंट-कांक्रीट का जंगल बना नेहरू पार्क, अब फिर फैलाएंगे हरियाली

March 06, 2025

  • -अब तक सफाई में 75 डंपर मलबा और कचरा हटाया
  • -परिसर में लगाए फाउंटेन चालू होने से पहले हो गए भंगार

इंदौर। बरसों पुराने नेहरू पार्क की स्मार्ट सिटी के नाम पर बदहाली कर दी गई और वहां भंगार वाहनों और जगह-जगह मलबे और कचरे का ढेर पड़ा हुआ था, जिसे अब हटाने का अभियान शुरू किया गया है। अब तक 75 डंपर मलबा हटाया जा चुका है और कबाड़ वाहनों को भी ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जा रहा है। अब फिर से पूरे क्षेत्र में हरियाली के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। इसके लिए पूरी रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी।

वर्तमान में नेहरू पार्क परिसर में ही स्मार्ट सिटी का दफ्तर, स्वच्छ भारत मिशन का कार्यालय और नगर निगम के कई कार्यालय संचालित होते हैं, जबकि अब तक ऐसा किसी भी उद्यान में नहीं होता है। बरसों पुराने इस पार्क की हालत बदतर हो गई है। पूरे परिसर में जगह-जगह मलबे और कचरे के ढेर लगे थे, जिन्हें हटाने का काम अब निगम ने ही शुरू किया है। इससे पहले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वहां करोड़ों के कार्य कराए गए थे, लेकिन पार्क की हरियाली नष्ट कर वहां कई कार्यालय बना लिए गए थे।


उद्यान और जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक नेहरू पार्क में फिर से सफाई अभियान शुरु कराया गया है, ताकि वहां पड़ा मलबा और कचरा हटाया जा सके। अब तक निगम ने 75 डंपर मलबा हटाया है और यह सिलसिला जारी है। उनके मुताबिक अब फिर से नेहरू पार्क में हरियाली के लिए निगम कई प्रजातियों के पौधे लगाने की तैयारी में है और इसके लिए उद्यान विभाग के अधिकारियों को सर्वे कर पूरी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। आने वाले दिनों में पौधारोपण के लिए वहां तैयारियां की जाएंगी।

फव्वारों से लेकर दुकानें तक हो गईं भंगार, पूरे मामले की जांच के लिए पत्र लिखेंगे
स्मार्ट सिटी ने नेहरू पार्क में अलग-अलग स्थानों पर आकर्षक फव्वारे लगाए थे, लेकिन फव्वारे शुरू होने से पहले ही भंगार हो गए। इसी प्रकार परिसर में 6 से 7 दुकानें भी बनाई गई थीं, जो अब तक आवंटित तो नहीं की गईं, लेकिन पूरी दुकानें भी जर्जर हालत में हैं। इसके अलावा वहां अलग-अलग हिस्सों में कई कार्य किए गए थे, जिनका प्लास्टर निकलने से लेकर टाइल्स तक उखड़ गई हैं। राठौर के मुताबिक करोड़ों के कार्य के नाम पर स्मार्ट सिटी के अफसरों ने बरसों पुराने नेहरू पार्क की हालत बदतर कर दी और जगह-जगह सीमेंट के निर्माण कर दिए गए। पूरे मामले की जांच के लिए वे अब नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव को पत्र लिखेंगे।

Share:

  • पूरे दिन एक भी रजिस्ट्री नहीं हो सकी 726 स्लॉट थे बुक, सभी होते रहे परेशान

    Thu Mar 6 , 2025
    संपदा 1.0 का दिन भर रहा सर्वर डाउन इंदौर। अचल संपत्ति का पंजीयन करने वाला संपदा 1.0 कल दिन भर सर्वर डाउन होने से बंद रहा। इसके चलते हुए इंदौर जिले में एक भी रजिस्ट्री नहीं हो सकी। कल के दिन 726 स्लॉट बुक हुए थे। जिन लोगों ने स्लॉट बुक कराए थे वे लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved