
काठमांडू। नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (PM KP Sharma Oli) भारत दौरे (India Tour) पर आने वाले हैं। ओली ने कहा है कि वह भारत का दौरा करेंगे और इस यात्रा को लेकर दोनों पक्षों के बीच तैयारी चल रही है। हालांकि उन्होंने यात्रा की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई। मगर कहा कि वह उचित समय पर भारत का दौरा करेंगे। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि पीएम मोदी (PM Modi) को उन्होंने नेपाल आने का न्यौता दिया है, वह नवंबर तक काठमांडू दौरे पर आ सकते हैं।
ओली की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब स्थानीय मीडिया में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें भारत की ओर से कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है, जिससे यह संकेत मिल रहा था कि भारत के साथ उनके संबंधों में खटास आ गई है। ओली ने गुरुवार देर रात नेपाल के यूट्यूब चैनल ‘दिशानिर्देश टीवी’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैं शायद भारत की यात्रा पर जाऊंगा। मेरी यात्रा तभी होगी जब दोनों पक्ष इसकी पूरी तैयारी कर लेंगे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved