मुंबई। साल 2009 में आई फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ (‘New York’) याद है? इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, जॉन अब्राहम और कटरीना कैफ (Neil Nitin Mukesh, John Abraham and Katrina Kaif) थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। लोगों को नील नितिन मुकेश और कटरीना कैफ की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत पसंद आई थी, लेकिन कम ही लोग ये जानते हैं कि ऑफ-स्क्रीन दोनों एक-दूसरे से ढंग से बात तक नहीं करते थे। इस बात का दावा खुद नील नितिन मुकेश ने किया है।
View this post on Instagram
क्यों गुस्से में थीं कटरीना?
नील ने आगे कहा, “फिर मैंने सुना कि कटरीना को मेरे रंग से कुछ प्रॉब्लम है। फिर मैंने ये भी सुना कि उन्हें मेरे किरदार को निभाने के तरीके से प्रॉब्लम है। वो मेरे साथ कुछ मस्ती कर रही थीं और मैं बहुत नाराज हो रहा था क्योंकि मैं उस वक्त एक इंटेंस फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ की शूटिंग करके आ रहा था।”
ऐसे ठीक हुईं चीजें
नील ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “फिर एक दिन जब मैं अपना एक सीन शूट कर रहा था तब कटरीना ने मुझे डांट दिया। मैंने सोचा कि भाई आज तो बात करनी पड़ेगी और जो भी गलतफहमी है उसे दूर करना पड़ेगा। जब मैंने बात की तब मुझे पता चला कि कटरीना मुझसे नाराज नहीं थीं। वह घबराई हुई थीं क्योंकि उन्होंने इससे पहले सिर्फ कॉमेडी फिल्मों में काम किया था। इस तरह हमारे बीच चीजें ठीक हुईं और हम दोस्त बने।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved