
पानबिहार। शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय में न तो पेयजल की व्यवस्था है और ना ही विद्यालय परिसर में सफाई के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। ऐसी स्थिति में यहाँ पढऩे वाले छात्राओं को पेयजल के लिए यहाँ-वहाँ भटकना पड़ता है। विद्यालय में लगभग 68 बालिकाएं अध्ययनरत हैं। बता दें कि शासन की योजना के तहत जिन विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था नहीं है वहाँ लाखों रुपए खर्च कर बोर खनन और अन्य व्यवस्थाएँ की गई है लेकिन कन्या प्राथमिक विद्यालय इससे अछूता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved