img-fluid

IPL प्लेयर पर लगा दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज

September 07, 2022

नई दिल्ली: IPL खेल चुके नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. काठमांडू पुलिस (Kathmandu Police) ने नाबालिग के साथ बलात्कार (rape of minor) के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है. नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने के खिलाफ नाबालिग लड़की ने रेप का मामला दर्ज कराया है. नेपाल की राजधानी काठमांडू में लड़की की मेडिकल जांच के बाद हुई पुष्टि के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. संदीप अभी नेपाल की ओर से केन्या में क्रिकेट खेल रहे हैं.

संदीप लामिछाने आईपीएल करार हासिल करने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स ने साल 2018 में उन्हें पहली बार नीलामी में खरीदा था. संदीप आईपीएल नीलामी में शामिल एकमात्र नेपाली खिलाड़ी थे. 17 वर्षीय क्रिकेटर को उनके आधार मूल्य 20 लाख रूपये में खरीदा गया था.


संदीप एक लेग स्पिनर हैं. उन्होंने साल 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे नेपाल आठवें स्थान पर रहने में सफल रहा था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भी संदीप के प्रदर्शन से प्रभावित थे, जिन्होंने इस किशोर को हांगकांग टी-20 ब्लिट्ज में कोउलून कांटून्स की तरफ से खेलने के लिए चुना था.

Share:

  • सरकार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर लगाएगी लगाम, दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना

    Wed Sep 7 , 2022
    नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central government) सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स (social media influencers) के लिए जल्द ही दिशानिर्देश जारी करेगी. Social Media Influencers को जल्द ही ब्रांड के साथ अपने एसोसिएशन (Association) की घोषणा करनी होगी, नहीं तो उन पर भारी जुर्माना (heavy fine) लगाया जाएगा. केंद्र सरकार ऑनलाइन कन्ज्यूमर्स की सुरक्षा के लिए 10 दिनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved