img-fluid

नेपाल ने 100 रुपये का नया नोट किया जारी, इसमें 3 भारतीय इलाकों का नक्शा शामिल

November 27, 2025

नई दिल्ली: नेपाल (Nepal) के केंद्रीय बैंक नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) ने गुरुवार को नया 100 रुपये का नोट जारी किया है. इस नोट में नेपाल का वह संशोधित नक्शा छापा गया है, जिसमें कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को नेपाल का हिस्सा दिखाया गया है. इन क्षेत्रों को नेपाल का हिस्सा बताने पर भारत आपत्ति जताता रहा है.

नए नोट पर पूर्व गवर्नर महाप्रसाद अधिकारी के दस्तखत हैं. नोट जारी करने की तारीख 2081 विक्रमी संवत (साल 2024) लिखी है. मई 2020 में नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार ने नया राजनीतिक नक्शा जारी किया था, जिसमें इन तीन विवादित क्षेत्रों को नेपाल की सीमा में दिखाया गया था. बाद में नेपाल की संसद ने भी इस नक्शे को मंजूरी दे दी थी. उस समय भारत ने नेपाल के कदम को एकतरफा फैसला बताते हुए कड़ा विरोध किया था. भारत ने कहा था कि नक्शे का इस तरह बढ़ा-चढ़ाकर विस्तार करना स्वीकार नहीं किया जा सकता. भारत का दावा है कि ये तीनों क्षेत्र उसके हैं.


नेपाल राष्ट्र बैंक के प्रवक्ता के मुताबिक, पुराने 100 रुपये के नोट में भी नेपाल का नक्शा था, लेकिन सरकार के फैसले के बाद उसे संशोधित करके नया नोट तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि 10, 50, 500 और 1000 रुपये के नोटों पर नक्शा नहीं होता. सिर्फ 100 रुपये के नोट में ही नेपाल का नक्शा छापा जाता है.

नए नोट के डिजाइन में कई एलिमेंट शामिल किए गए हैं. नोट के बाएं हिस्से में माउंट एवरेस्ट की तस्वीर है. दाईं तरफ नेपाल के राष्ट्रीय फूल लाल गुरांस (Rhododendron) की वॉटरमार्क छवि दिखाई देती है. नोट के बीच में हल्के हरे रंग का नेपाल का नक्शा है. नक्शे के पास अशोक स्तंभ और लुम्बिनी लिखा हुआ है.

नोट के पीछे की तरफ एक सींग वाले गैंडे की तस्वीर है. साथ ही सुरक्षा के लिए इसमें सिक्योरिटी थ्रेड और एक उभरा हुआ काला बिंदु है, ताकि दृष्टिबाधित लोग इसे आसानी से पहचान सकें. नेपाल, भारत के साथ लगभग 1850 किमी लंबी सीमा साझा करता है, जो सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ती है. 100 नेपाली रुपये की कीमत भारत में ₹62.56 होती है.

Share:

  • गाली-गलौज फिर गोली मारने की धमकी...बिहार में हार पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक

    Thu Nov 27 , 2025
    नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में कांग्रेस (Congress) को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 61 सीटों पर चुनाव लड़ी कांग्रेस को महज 6 सीटों पर जीत मिली है. इसके बाद गुरुवार को बिहार की हार पर समीक्षा बैठक बुलाई गई. इसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi), मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved