
काठमांडू (Kathmandu)। नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू (capital Kathmandu) स्थित भद्रकाली में सिंहदरबार सचिवालय (Singhdarbar Secretariat in Bhadrakali) के सामने राजेंद्र महतो (Rajendra Mahato) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय मुक्ति आंदोलन के कार्यकर्ताओं (National Liberation Movement activists) की पुलिस के साथ झड़प हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस विवाद में दो पुलिसकर्मियों सहित कम से कम छह लोग घायल हो गए।
काठमांडू के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस के लाठीचार्ज में दो पुलिसकर्मी और एनएलएम के चार कैडर घायल हो गए। सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान घटना स्थल से एनएलएम के 12 कैडरों को गिरफ्तार भी किया गया। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता नबराज अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश की तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved