
काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Prime Minister of Nepal Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’) की पत्नी का बुधवार (12 जुलाई) को निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से बीमारी चल रही नेपाली पीएम की पत्नी सीता दहल (Sita Dahal) की हार्टअटैक (Heart Attack) से निधन हुआ. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम प्रचंड की पत्नी का इलाज नॉर्विक इंटरनेशनल हॉस्पिटल में चल रहा था.
अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सीता दहल को डायबिटीज और हाइपर टेंशन समेत कई बीमारियां थीं, जिनका इलाज किया जा रहा था. बयान में कहा गया है कि 12 जुलाई को सुबह 8:33 बजे सीता दहल ने अपनी आखिरी सांस ली. बताया गया है कि सीता दहल प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी से पीड़ित थीं। इसके अलावा उन्हें पार्किंसन, डायबिटीज टाइप-2 और हाइपरटेंशन की भी शिकायत थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved