img-fluid

नेपाल से अयोध्या लायी जा रही विशाल शालिग्राम शिलाएं, बनायी जाएगी रामलला की मूर्ति

January 29, 2023

अयोध्या (Ayodhya) । अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. यहां रामलला (ramlala) की जो मूर्ति (statue) स्थापित की जाएगी, उसके लिए नेपाल (Nepal) की गंडकी नदी के शालिग्राम पत्थर (Shaligram stone) लाए जा रहे हैं. इन पत्थरों से ही मूर्ति तैयार की जाएगी. ये पत्थर दो टुकड़ों में है और इन दोनों शिलाखंडों का कुल वजन 127 क्विंटल है. जानकारों का कहना है कि महीनों की खोज के बाद शालिग्राम पत्थर के इतने बड़े टुकड़े मिल पाए हैं. ये शिलाखंड दो फरवरी को अयोध्या आएंगे. नेपाल से अयोध्या आने में 4 दिन का समय लगेगा और ये काफिला रोजाना करीब 125 किलोमीटर का सफर तय करेगा.

जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले नेपाल में पोखरा के पास गंडकी नदी से शालिग्राम पत्थर की दोनों शिलाओं को क्रेन की मदद से बड़े ट्रक में लोड किया गया था. इन पत्थरों को सबसे पहले पोखरा से नेपाल के जनकपुर लाया गया है. जनकपुर के मुख्य मंदिर में पूजा-अर्चना की गई. शुक्रवार को इन शिलाखंडों का दो दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हुआ. विशेष अनुष्ठान के बाद ये शिलाएं बिहार के मधुबनी बॉर्डर से भारत में प्रवेश करेंगी और अलग-अलग जगहों पर रुकते हुए 31 जनवरी की दोपहर बाद गोरखपुर के गोरक्षपीठ पहुंचेंगी.


नेपाल के PM और गृह मंत्री भी आएंगे
शिलाखंडों की यात्रा में जनकपुर और बिहार के साधु-संतों के अलावा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी भी साथ रहेंगे. नेपाल के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री 25 अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ शिला को रवानगी के बाद भारत आ रहे हैं.

इन मार्गों से होकर शालिग्राम शिलाएं पहुंचेंगी अयोध्या
जनकपुर में विशेष अनुष्ठान और पूजन के बाद 30 जनवरी की सुबह लगभग 8.30 बजे शालिग्राम शिलाएं बिहार के मधुबनी जिले के बॉर्डर से भारत में प्रवेश करेंगी. मधुबनी से साहरघाट प्रखंड पहुंचेंगी. वहां से कंपोल स्टेशन होते हुए दरभंगा के माधवी से फोरलेन पकड़कर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. मुजफ्फरपुर से त्रिपुरा कोठी गोपालगंज होते हुए सासामुसा बॉर्डर से यूपी में प्रवेश करेंगी.

गोरक्षपीठ में होगी शिलाखंडों की पूजा
31 जनवरी को करीब 2 बजे ये शिलाएं गोरखपुर के गोरक्षपीठ पहुंचेंगी. जहां इन शालिग्राम शिलाओं की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना होगी. सूत्रों की मानें तो इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद रह सकते हैं. 31 जनवरी को शिला लेकर आ रहा पूरा काफिला गोरक्षपीठ मंदिर में ही विश्राम करेगा. गोरखपुर से चलकर 2 जनवरी को यह शिलाएं अयोध्या पहुंचेंगी. अयोध्या में भी संतों-महंतों द्वारा इसका विधिवत पूजन अर्चन किया जाएगा.

यह है शालिग्राम पत्थरों की मान्यता, कहा जाता है देव शिला
शालिग्राम पत्थरों को शास्त्रों में विष्णु स्वरूप माना जाता है. वैष्णव शालिग्राम भगवान की पूजा करते हैं, इसलिए यह पूरा पत्थर शालिग्राम है. इसे अधिकतर नेपाल की गंडकी नदी में पाया जाता है. हिमालय के रास्ते में पानी चट्टान से टकराकर इस पत्थर को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ देता है और नेपाल के लोग इन पत्थरों को खोज कर निकालते हैं और उसकी पूजा करते हैं.

शिलाओं से ऐसे बनेगी रामलला की मूर्ति
अयोध्या पहुंचने के बाद शालिग्राम की इन शिलाओं से रामलला की मूर्ति तैयार करने की अलग ही प्रक्रिया है. रामलला की मूर्ति तैयार करने के लिए जिन मूर्तिकारों और कलाकारों का चयन किया गया है, वह पहले अपनी ड्रॉइंग और सैंपल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को देंगे. जिसका भी ड्रॉइंग और सैंपल पसंद आएगा, उसी मूर्तिकार को शालिग्राम का यह पत्थर रामलला की मूर्ति बनाने के लिए दिया जाएगा. रामलला की मूर्ति 5 से साढ़े 5 फीट की बाल स्वरूप की होगी. मूर्ति की ऊंचाई इस तरह तय की जा रही है कि रामनवमी के दिन सूर्य की किरणें सीधे रामलला के माथे पर पड़ें.

नेपाल में किया जा रहा है जबरदस्त स्वागत
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में सबसे पहले शिलान्यास करने वाले कामेश्वर चौपाल कहते हैं कि जब शालिग्राम की शिलाएं लेकर निकले तो रास्ते में सड़कों के दोनों तरफ नेपाल के लोग खड़े दिखे, जो इस तरह शिलाओं का पूजन अर्चन कर रहे थे कि मानो त्रेता युग आ गया हो. मिथिला में तो रामलला के प्रति इतना श्रद्धा और स्नेह दिखाई दिया जिसको देखने के बाद मैं बस अभिभूत हो गया. मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं.

बिहार से अयोध्या तक स्वागत करेंगे साधु-संत
शिलाखंडों को लेकर आ रहे लोगों में जनकपुर मंदिर के मुख्य महंत और वहां के साधु संत हैं. इसके अलावा, रास्ते में बिहार के प्रमुख मठ-मंदिरों के साधु संत भी शामिल होते जाएंगे. यूपी में प्रवेश के पहले नेपाल के स्थानीय लोग बॉर्डर तक छोड़ने जाएंगे. यूपी में प्रवेश के साथ ही बिहार के अलग-अलग मंदिरों के साधु संत और स्थानीय लोग पुष्पवर्षा और पूजन-अर्चन करते रहेंगे. यह सिलसिला अयोध्या तक जारी रहेगा. यहां पहुंचने पर स्थानीय साधु-संत एकत्रित होकर इन शालिग्राम शिलाओं की विधिवत पूजन अर्चन करेंगे.

नेपाल और भारत के रिश्तों में भी होगा अद्भुत संगम
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अयोध्या में जन्मे, लेकिन उनकी ससुराल जनकपुर नेपाल में थी. ये रिश्ता अपने आप में प्रगाढ़ है, लेकिन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भ गृह में जो रामलला की मूर्ति होगी, उसके लिए शिलाएं अगर नेपाल के गंडकी नदी से आ रही हैं तो फिर क्या कहने. इसीलिए नेपाल के गृह मंत्री और प्रधानमंत्री खुद 25 गणमान्य लोगों के साथ इस काफिले के साथ नेपाल बॉर्डर तक आएंगे. उसके बाद भारत भी आएंगे. साफ जाहिर है रामलला एक बार फिर अपने ससुराल को अपने देश से जोड़ देंगे और उस पुराने रिश्ते को कायम कर देंगे जो वर और ससुराल पक्ष के बीच होता है.

Share:

  • BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच बोले PM मोदी, देश में लोगों के बीच दरार डालने की हो रही कोशिश

    Sun Jan 29 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद (BBC documentary controversy) के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का बयान (Statement) आया है. पीएम ने चेताया कि किसी न किसी बहाने से देश में लोगों के बीच अलगाव पैदा करने और दरार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved