
नई दिल्ली । नेपाल और वेस्टइंडीज(Nepal and West Indies) के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज(T20 Series) का समापन मंगलवार 30 सितंबर को हो गया। आखिरी मैच में वेस्टइंडीज(West Indies) ने नेपाल(Nepal ) को 10 विकेट से धोया, लेकिन फिर भी जश्न नेपाल की टीम ने मनाया, क्योंकि 3 मैचों की इस सीरीज को नेपाल की टीम ने पहले ही जीत लिया था। नेपाल की टीम ने सीरीज के पहले दो मैच जीतकर इतिहास रच दिया था। नेपाल की ये किसी भी आईसीसी के फुल मेंबर नेशन के सामने पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीत थी।
भले ही आखिरी टी20 मैच में नेपाल की टीम को 10 विकेट से करारी हार मिली, लेकिन नेपाल के हिस्से सीरीज की जीत रही। आखिरी मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान अकील हुसैन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले दो मैचों में भी टीम ने रन चेज किया और हार मिली, लेकिन कप्तान अपने फैसले पर अड़िग रहे और उन्होंने फिर से रन चेज ही चुनी। इस बार नेपाल की टीम कमजोर पड़ गई और एक भी विकेट वेस्टइंडीज की टीम का नहीं ले सकी। वैसे भी नेपाल की टीम नई-नई है।
🇳🇵Champions 🏆#NepalCricket pic.twitter.com/yPyIMhFDvC
— CAN (@CricketNep) September 30, 2025
वेस्टइंडीज की टीम 19.5 ओवर में 122 रनों पर ढेर हो गई थी। 29 गेंदों में 39 रन कुशल भुर्तेल ने बनाए थे, जबकि चार और बल्लेबाजों को शुरुआत मिली, लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। वेस्टइंडीज के लिए रैमन साइमंड्स ने चार विकेट निकाले। 2 विकेट जेडिया ब्लेड्स को मिले। वहीं, जब वेस्टइंडीज की टीम 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 12.2 ओवर में मैच समाप्त कर दिया। कोई भी विकेट कैरेबियाई टीम का नहीं गिरा। आमिर जंगू ने 45 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली और 29 गेंदों में 41 रन अकीम उगेस्ते ने बनाए। वेस्टइंडीज को अब 2 अक्तूबर से भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved