img-fluid

नेपाल के राष्ट्रपति ने नहीं दिया इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों को बातचीत के लिए बुलाया

September 09, 2025

नई दिल्ली। नेपाल (Nepal) में हिंसक घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (Prime Minister KP Sharma Oli) ने पद से इस्तीफा दे दिया। सेना का एक हेलिकॉप्टर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गया है। इसके तुरंत बाद खबर आई कि राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल (President Ram Chandra Paudel) ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, ये खबर सही नहीं थी। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को बातचीत के लिए बुलाया है।

राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में हुई झड़पों और आगजनी में अब तक 22 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल और गृहमंत्री के निजी आवासों पर भी हमला कर तोड़फोड़ और आगजनी की।


गुस्साए युवाओं ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को उनके घर में घुसकर पीटा, जबकि वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को काठमांडू में उनके घर के पास दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक प्रदर्शनकारी उनके सीने पर लात मारते हुए दिख रहा है।

Share:

  • नेपाल में तख्तापलट के बाद काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह की ओर आस भरी निगाहों से देख रही है जेन-जी

    Tue Sep 9 , 2025
    काठमांडू । नेपाल में तख्तापलट के बाद (After the coup in Nepal) जेन-जी (Zen-Ji) काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह की ओर आस भरी निगाहों से देख रही है (Is looking with hope towards Kathmandu Mayor Balendra Shah) । आखिर इसकी वजह क्या है? नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ सोमवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved