
कुशीनगर । कुशीनगर (Kushinagar) के तरयासुजान थाना क्षेत्र के सिसवा-अहिरौलीदान मार्ग पर बीते 13 नवंबर को अहिरौलीदान गांव के लोकनहां टोला निवासी वीरसागर की हुई हत्या (murder) का शुक्रवार को एसपी ने पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि वीरसागर की हत्या उनके ही भांजे ने अपने एक अन्य सहयोगी और मामी के साथ मिलकर की थी। वह अपनी मामी (aunt) से शादी करना चाहता था। भांजा और मामी (nephew and aunt) गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
एसपी धवल जायसवाल (SP Dhawal Jaiswal) ने बताया कि 13 नवंबर को सिसवा-अहिरौलीदान मार्ग पर अहिरौलीदान गांव के लोकनहां टोला निवासी वीरसागर पुत्र रामधारी की बाइकसवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या में शामिल मृतक की पत्नी और उसका भांजा रवि उर्फ रविरंजन पुत्र रामनाथ साह निवासी निवासी फुलगुनी थाना थावे, जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस घटना में शामिल रवि के गांव के ही उसके मित्र रोहित को देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है। इन दोनों मित्रों की गिरफ्तारी के लिए 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
एसपी ने बताया कि मृतक के भांजे रवि ने पूछताछ में बताया कि वह अपने मामा वीरसागर की पत्नी अपनी मामी से काफी दिनों से बातचीत करता था। वह उससे शादी करना चाहता था। इसलिए वह मामी के सहयोग से अपने साथी रोहित कुमार के साथ मिलकर अपने मामा वीरसागर की गोली मारकर हत्या कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved