
इंदौर: इंदौर (Indore) की द्वारकापुरी थाना क्षेत्र (Dwarkapuri police station area) में हुए हत्याकांड (massacre) का पुलिस (Police) ने 12 घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया है. मृतक की पत्नी और भांजे (Deceased’s wife and nephew) ने साजिश रच कर मामा की हत्या (killing) कर दी. एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पत्नी और उसके भांजे के नाजयाद संबंध थे उसी को लेकर भांजे ने अपने नाबालिक दोस्तों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था.
पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें की दो नाबालिक है, मृतक के घर में ही पत्नी और भांजे ने तकिए से मुंह दबाकर मामा की हत्या कर दी थी और लाश को ले जाकर नाले किनारे फेंक दिया था. ताकि पुलिस को पूरा मामल एक्सीडेंट का लगे जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर हत्या की आशंका जताई थी.
इसके बाद पुलिस मामले की जाँच के लिए एक टीम तैयार की और तकनिकी साक्ष्यों के आधार आरोपियों को गिरफ्तार किया. हत्या के बाद सभी आरोपी अपने अपने घर कहले गए थे और दूसरे दिन खाटू श्याब जाने वाले थे. उसे पहले ही पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले मैं अभी पत्नी से पूछताछ मैं जुटी है ताकि आरोपियों के खिलाफ और भी साक्ष्य जुटा सके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved