img-fluid

नेस्ले इंडिया का Net Profit 5 फीसदी उछलकर हुआ 617 करोड़ रुपये

October 20, 2021

– तीसरी तिमाही में बिक्री 9.63 फीसदी बढ़कर 3,864.97 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। प्रमुख एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड (Leading FMCG Company Nestle India Limited) को तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) (third quarter (July-September)) के दौरान शुद्ध लाभ (Net Profit) 5.15 फीसदी बढ़कर 617.37 करोड़ रुपये हुआ है। नेस्ले इंडिया ने मंगलवार को कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।


नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एक साल पूर्व इसी अवधि में कंपनी ने 587.09 करोड़ रुपये लाभ कमाया था। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी शुद्ध बिक्री 9.63 फीसदी बढ़कर 3,864.97 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पूर्व इसी अवधि में 3,525.41 करोड़ रुपये थी। इस दौरान नेस्ले की घरेलू बिक्री में 10.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि निर्यात बिक्री में 1.30 फीसदी का इजाफा हुआ।

नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा कि तीसरी तिमाही में एक बार फिर सभी श्रेणियों में घरेलू बिक्री, मूल्य के हिसाब से बढ़ोतरी दोहरे अंकों में रही है। नेस्ले इंडिया स्विट्जरलैंड की नेस्ले की सहयोगी कंपनी है और भारत में चॉकलेट, मैगी, दूध पाउडर जैसे कई उत्पाद बनाती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • MP: उपचुनाव कांग्रेस से हिसाब चुकता करने का मौकाः शिवराज

    Wed Oct 20 , 2021
    अलीराजपुर/जोबट। कांग्रेस (Congress) ने सालों तक आदिवासियों से सिर्फ वोट लेने का काम किया। उनके लिए कांग्रेस की सरकार (Congress government) ने कुछ काम नहीं किया। उल्टा विकास की जो योजनाएं (development plans) भाजपा सरकार (BJP government) ने शुरू की थी, उन्हें बंद करने का काम कमलनाथ ने किया था। इस उपचुनाव में वनवासी भाइयों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved