
डेस्क: पर्स (Wallet) गिर गया है, पूरी गड्डी गिर गई है, 50 हजार रुपये की. कृपया जिस कार्यकर्ता (Worker) को मिल गया हो. वह बड़ा दिल दिखाते हुए, कृपया हमारे मंडल के महामंत्री (General Secretary) को पकड़ा देंगे…, नेता जी की जेब से 50 हजार रुपये गायब होने पर भाजपा किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) के महानगर अध्यक्ष पंकज भारद्वाज (Pankaj Bhardwaj) ने मंच पर ये बात कही. दरअसल, नव-नियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के भव्य स्वागत समारोह के दौरान पार्टी के एक स्थानीय नेता की जेब से 50 हजार रुपये की नकद रकम गायब हो गई. यह घटना कार्यक्रम स्थल पर मौजूद भारी भीड़ के बीच हुई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पंकज भारद्वाज भी मौजूद थे. जब नेता को अपनी जेब कटने या पैसे गिरने का एहसास हुआ तो पहले आसपास काफी खोजबीन की गई, लेकिन पैसों का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद स्थिति और गंभीर हो गई. जब हर कोशिश नाकाम रही तो पंकज भारद्वाज मंच पर पहुंचे और माइक संभालते हुए, वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और लोगों से भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि अगर किसी कार्यकर्ता भाई को यह 50 हजार रुपये गलती से मिल गए हों तो वह बड़ा दिल दिखाते हुए पैसे वापस कर दें.
इस दौरान गुहार लगाते हुए किसी ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स तंज कसते हुए सवाल उठा रहे हैं कि जब सत्ताधारी दल के बड़े कार्यक्रम में ही नेताओं की जेब सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या हाल होगा. कुछ लोग इसे भीड़ की लापरवाही बता रहे हैं, जबकि कई इसे सीधे तौर पर जेबकतरी की घटना मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह मामला खूब चर्चा में है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved