img-fluid

जंग जीतना नहीं चाहते,,,, सत्ता बचाने में लगे नेतन्याहू… इजरायली नागरिकों में बढ़ रहा असंतोष

May 24, 2025

तेलअवीव । इजरायल के प्रधानमंत्री (Israeli Prime Minister) बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को लेकर देश में बढ़ता असंतोष (Growing dissatisfaction.) एक बार फिर सामने आया है। शुक्रवार को प्रसारित चैनल 12 के एक सर्वे में अधिकांश इजरायली नागरिकों (Most Israeli citizens) ने माना कि नेतन्याहू की प्राथमिकता युद्ध जीतना या बंधकों को छुड़ाना नहीं, बल्कि सत्ता में बने रहना है।


सर्वे में क्या कह रही जनता
एक रिपोर्ट के अनुसार, सर्वे में पूछे गए सवालों के जवाब में 55% लोगों ने कहा कि नेतन्याहू सत्ता बचाने में लगे हैं, जबकि केवल 36% ने कहा कि उनका मकसद बंधकों की रिहाई है। जब सवाल को युद्ध जीतने के संदर्भ में पूछा गया, तब भी आंकड़े लगभग समान रहे। इसी सप्ताह नेतन्याहू द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी जनता का भरोसा नहीं दिखा। 62% लोगों ने कहा कि नेतन्याहू उन्हें अपने तर्कों से नहीं मना पाए, जबकि केवल 34% ने समर्थन जताया।

क्या चुनाव टाल सकती है सरकार?
चौंकाने वाले सवाल में जब पूछा गया कि क्या मौजूदा सरकार अगले साल होने वाले चुनावों को “राष्ट्रीय आपातकाल” के नाम पर रद्द कर सकती है, तो 50% लोगों ने इसे संभव बताया, जबकि 35% ने इसे खारिज किया।

विरोधी नेता पर क्या सोचते हैं इजरायली
इस बीच देश के प्रमुख विपक्षी नेता यायर गोलन के “गाजा में बच्चों की हत्या अब शौक बन गई है” बयान के बाद भी उनकी लोकप्रियता में खास गिरावट नहीं देखी गई। सर्वे में 7% लोगों ने कहा कि वे पहले वोट नहीं देने वाले थे लेकिन अब देंगे, जबकि 5% ने कहा कि बयान के चलते वे अब वोट नहीं देंगे।

Share:

  • एक्टर Mukul Dev की हुई मौत, 54 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

    Sat May 24 , 2025
    मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में एक बार फिर दुखों का पहाड़ (Mountain of Sorrows) टूट पड़ा है, हाल ही में सलमान खान और अजय देवगन के साथ फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर मुकुल देव (Mukul Dev) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. मुकुल सन ऑफ सरदार’, ‘आर..राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी कई फिल्मों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved