img-fluid

कट्टर यहूदियों की पार्टी का नेतन्याहू को झटका, गठबंधन टूटने के बाद कुर्सी पर खतरा

July 15, 2025

डेस्क: इजराइल (Israel) की राजनीति (Politics) में एक बड़ा उलटफेर हो सकता है. गाजा जंग (Gaza War) और इजराइल के साथ तनाव के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) की कुर्सी को भी खतरा खड़ा हो गया है. इजराइल की अति-रूढ़िवादी पार्टियों में से एक यूनाइटेड तोरा जुडाइज़्म (United Torah Judaism) ने कहा कि वह प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग हो रही है, क्योंकि येशिवा छात्रों को सैन्य सेवा से छूट देने के लिए विधेयक का मसौदा तैयार करने नेतन्याहू सरकार विफल रही है.


यूनाइटेड तोरा जूडाइज़्म के सात सांसदों में से छह ने इस्तीफा दे दिया है. ये सभी डेगेल हातोरा और अगुदत यिसरायल गुटों से आते हैं. बता दें कि येशिवा छात्रों को सैन्य सेवा में शामिल करने के आदेश के बाद यूनाइटेड तोरा जूडाइज़्म के अध्यक्ष यित्ज़ाक गोल्डकनॉफ़ ने एक महीने पहले इस्तीफा दे दिया था.

UTJ के इस कदम के बाद नेतन्याहू को 120 सीटों वाली नेसेट में 61 सीटों का मामूली बहुमत बचेगा. अभी ये साफ नहीं है कि दूसरी अति-रूढ़िवादी पार्टी शास भी ऐसा ही करेगी या नहीं, अगर शास ने भी ऐसा कदम उठाया तो नेतन्याहू की सरकार गिर सकती है, क्योंकि उसके पास 11 सांसद हैं.

Share:

  • राऊ के ब्रिज में 6 माह में ही गड्ढे पड़े

    Tue Jul 15 , 2025
    बड़े-बड़े काम का दावा करने वाले गडकरी का छोटा काम… 43 करोड़ के पुल की हकीकत चंद दिनों में ही उजागर इंदौर। मंत्री गडकरी पैसों की कमी नहीं होने और हजारों करोड़ के काम कराने का दावा करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि उनके विभाग द्वारा कराए गए काम की गुणवत्ता ऐसी है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved