
डेस्क: इजराइल (Israel) की राजनीति (Politics) में एक बड़ा उलटफेर हो सकता है. गाजा जंग (Gaza War) और इजराइल के साथ तनाव के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) की कुर्सी को भी खतरा खड़ा हो गया है. इजराइल की अति-रूढ़िवादी पार्टियों में से एक यूनाइटेड तोरा जुडाइज़्म (United Torah Judaism) ने कहा कि वह प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग हो रही है, क्योंकि येशिवा छात्रों को सैन्य सेवा से छूट देने के लिए विधेयक का मसौदा तैयार करने नेतन्याहू सरकार विफल रही है.
यूनाइटेड तोरा जूडाइज़्म के सात सांसदों में से छह ने इस्तीफा दे दिया है. ये सभी डेगेल हातोरा और अगुदत यिसरायल गुटों से आते हैं. बता दें कि येशिवा छात्रों को सैन्य सेवा में शामिल करने के आदेश के बाद यूनाइटेड तोरा जूडाइज़्म के अध्यक्ष यित्ज़ाक गोल्डकनॉफ़ ने एक महीने पहले इस्तीफा दे दिया था.
UTJ के इस कदम के बाद नेतन्याहू को 120 सीटों वाली नेसेट में 61 सीटों का मामूली बहुमत बचेगा. अभी ये साफ नहीं है कि दूसरी अति-रूढ़िवादी पार्टी शास भी ऐसा ही करेगी या नहीं, अगर शास ने भी ऐसा कदम उठाया तो नेतन्याहू की सरकार गिर सकती है, क्योंकि उसके पास 11 सांसद हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved