img-fluid

अगले हफ्ते अमेरिका जा सकते हैं नेतन्याहू, शपथग्रहण के बाद ट्रंप से मिलने वाले पहले वैश्विक नेता होंगे

January 28, 2025

वाशिंगटन. इस्राइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) अगले सप्ताह की शुरुआत में वाशिंगटन में अमेरिकी (American) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) से मिलने का प्लान बना रहे हैं। अगर यह यात्रा समय पर होती है तो ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद नेतन्याहू राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने वाले पहले विदेशी नेता हो सकते हैं।

अधिकारियों ने दी जानकारी
मामले में जानकारी देते हुए अधिकारियों के अनुसार, इस यात्रा की योजना अभी तय नहीं है, लेकिन ट्रंप के विशेष मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ़ इस्राइल जा रहे हैं और नेतन्याहू और अन्य इस्राइली अधिकारियों के साथ बातचीत कर सकते हैं, जिससे यात्रा की योजना को आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।


नेतन्याहू के प्रवक्ता का बयान
वहीं इस मामले में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक उन्हें व्हाइट हाउस से कोई आधिकारिक निमंत्रण नहीं मिला है, लेकिन एक इस्राइली अधिकारी ने बताया कि नेतन्याहू फरवरी में व्हाइट हाउस जाने की उम्मीद कर रहे हैं।

इस्राइल दौरे पर जाएंगे स्टीव विटकॉफ
इस बीच, स्टीव विटकॉफ़ ने न्यूयॉर्क में एक आराधनालय के उद्घाटन के दौरान कहा कि वह इस सप्ताह इस्राइल जाएंगे, जहां वे इस्राइल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते पर ध्यान केंद्रित करेंगे और इसके सही तरीके से कार्यान्वयन पर काम करेंगे।

Share:

  • इमरजेंसी के बाद कंगना रनौत ने की सेट पर वापसी, आर माधवन के साथ जमेगी जोड़ी

    Tue Jan 28 , 2025
    मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. हालांकि दर्शकों ने इस नकार दिया. मूवी फ्लॉप के कगार पर पहुंच गई है. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने नए फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. नेटिजन्स अनुमान लगा रहे हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved