img-fluid

जरूरी मीटिंग रोक कर नेतन्याहू ने उठाया प्रधानमंत्री मोदी का फोन,जानिए दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बातचीत?

October 10, 2025

नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को इजरायली प्रधानमंत्री(Israeli Prime Minister ) बेंजामिन नेतन्याहू(Benjamin Netanyahu) से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने इस दौरान नेतन्याहू को गाजा में शांति समझौते पर बनी सहमति के लिए बधाई दी। साथ ही पीएम मोदी ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि दुनिया के किसी भी कोने में आतंकवाद का कोई भी रूप बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। खास बात यह रही कि नेतन्याहू ने PM मोदी का यह फोन उठाने के लिए एक अहम मीटिंग रोक दी और पीएम मोदी से बात की।


एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली PMO के एक बयान में कहा गया कि जब पीएम मोदी का कॉल आया तब नेतन्याहू गाजा में हुए समझौते पर चर्चा के लिए बुलाई गई सुरक्षा कैबिनेट की मीटिंग में थे। हालांकि उन्होंने मीटिंग रोककर प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की। इजरायली PMO के बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री मोदी ने सभी बंधकों की रिहाई के लिए हुए समझौते पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू को बधाई दी।”

वहीं पीएम मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत गाजा में हुए समझौते का स्वागत करता है। पीएम मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा शांति योजना के तहत हुई प्रगति पर बधाई देने के लिए अपने मित्र, प्रधानमंत्री नेतन्याहू से फोन पर बात की। हम बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता बढ़ाने पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। इस बात पर जोर दिया कि दुनिया में कहीं भी किसी भी रूप या स्वरूप में आतंकवाद अस्वीकार्य है।”

इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी फोन पर बात की थी। पीएम मोदी ने ट्रंप को गाजा समझौते पर बधाई देने के अलावा कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने बताया है कि ट्रंप से बातचीत के दौरान भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर जारी बातचीत पर प्रगति को लेकर भी चर्चा हुई। इससे भारत और अमेरिका के संबंध पटरी पर लौटने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

Share:

  • इंदौर में नाबालिग हिंदू लड़की के साथ रह रहा था सरफरोश, दो बार करा चुका अबॉर्शन, नवजात को भी मार डाला

    Fri Oct 10 , 2025
    इंदौर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। महाराष्ट्र (Maharashtra) का एक मुस्लिम युवक (Muslim youth) नाबालिग हिंदू (Minor Hindu girl) के साथ रह रहा था। उसने दो बार लड़की का अबॉर्शन भी कराया। एक बार प्री मेच्योर बच्चा जन्म लेने के बाद उसे मार डाला। वह दो साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved