img-fluid

नेतन्याहू ने ट्रंप को गोल्डन पेजर भेंटकर हिज्बुल्लाह के जले पर छिड़का नमक

February 07, 2025

नई दिल्ली. इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री (PM) बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) ने अमेरिका (US) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) से मुलाकात के बाद उन्हें एक खास तोहफा दिया है. व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात के बाद नेतन्याहू ने उन्हें गोल्डन पेजर (golden pager) गिफ्ट किया है.

पीएम नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से कहा गया कि यह गिफ्ट लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायल के ऑपरेशन का प्रतीक है, जिसमें पेजर ब्लास्ट से हिज्बुल्लाह के कई आतंकियों को मार गिराया गया था.


लेबनान और सीरिया के सीमावर्ती इलाकों में पिछले साल सितंबर में धड़ाधड़ पेजर्स में धमाके हुए थे. लेबनान की राजधानी बेरूत और दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों विशेष रूप से पूर्वी बेका वैली में पेजर में सीरियल ब्लास्ट होने शुरू हुए थे. इन इलाकों को हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है. इसके बाद लेबनान में वॉकी-टॉकी के अलावा सोलर पैनल और हैंड हेल्ड रेडियो में भी ब्लास्ट हुए थे. लेबनान के बेरूत समेत कई शहरों में घरों के सोलर सिस्टम में भी धमाके हुए थे.

हिज्बुल्लाह द्वारा कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर्स में हुए धमाकों में 3000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे और करीब 40 की मौत हुई थी. घायलों में हिज्बुल्लाह के लड़ाके और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल थे. इस हमले में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हुए थे.

नेतन्याहू ने दी थी पेजर हमलों की मंजूरी
नेतन्याहू ने इसकी पुष्टि की थी कि उन्होंने ही सितंबर में लेबनान स्थित आतंकवादी समूह हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर पेजर हमले को मंजूरी दी थी, जिसमें लगभग 40 आतंकवादी मारे गए और 3,000 से अधिक घायल हो गए.

Share:

  • चुनाव के नतीजों से पहले दिल्ली कांग्रेस में अंदरूनी टकराव! पूर्व सांसद ने संदीप दीक्षित पर लगाए ये आरोप

    Fri Feb 7 , 2025
    नई दिल्ली । 8 फरवरी को जारी होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election)के नतीजों से पहले ही कांग्रेस में अंदरूनी रार(Internal conflict in Congress) देखने को मिल रही है. कारण, पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल के बेटे मुदित पार्टी के पार्टी के सीनियर नेता संदीप दीक्षित के खिलाफ मोर्चा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved