
नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज हेग में प्रधानमंत्री डिक शूफ से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर को एस जयशंकर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया। एस जयशंकर ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, आज हेग में प्रधानमंत्री डिक शूफ से मुलाकात करके बहुत खुशी हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं और आतंकवाद के खिलाफ नीदरलैंड के दृढ़ और रुख के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। भारत-नीदरलैंड साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। उन्होंने आश्वासन दिया कि हमारी टीमें इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ मुहीम चलाई जा रही हैं। ऐसे में दुनियाभर में भारत के सांसदों के 7 डेलीगेशन को भेजा जा रहा है जो दुनियाभर में भारत के पक्ष को रखेंगे और आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को मजबूती देंगे। इस दौरान डेलीगेशन ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी और आतंकवाद पर दुनियाभर में चर्चा करेंगे। भारत के डेलीगेशन में 40 सांसद होंगे। 23 मई से 10 दिनों के दौरे पर भारत का डेलीगेशन कई देशों की यात्रा करेगा। दरअसल भारत सरकार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर बड़े स्ट्राइक की तैयारी कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved