
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर(Jammu And Kashmir) में आतंकियों के लिए काम करने वाले ओवर ग्राउंड वर्कर Over Ground Worker (OGW) का नेटवर्क (Network) सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती (Big challenge for security forces)बन गया है। कश्मीर(Kashmir) में आतंकियों द्वारा अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए (Terrorists target minorities) जाने के बाद सैकड़ों की संख्या में आतंकियों के ये मददगार पकड़े गए हैं। लेकिन कश्मीर के करीब 60 फीसदी हिस्सों में इनका नेटवर्क फैला(Network spread in 60 percent parts of Kashmir) हुआ है। इस तरह के जमीनी कार्यकर्ताओं की संख्या सात हजार से भी ज्यादा है।
ओजीडब्ल्यू (OGW) न सिर्फ आतंकियों के लिए मुखबिर का काम करते हैं बल्कि उनके संदेश एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने और लॉजिस्टिक मदद के लिए भी काम करते हैं। खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में ओजीडब्ल्यू(OGW) की ताजा गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह आतंकियों तक सुरक्षा बलों की सूचनाएं पहुंचाने, पैसा इधर से उधर करने और सुरक्षित ठिकानों का भी बंदोबस्त करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved