
भोपाल। अगले हफ्ते 25 मई से राजधानी स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय का पता बदलने जा रहा है। कार्यालय अरेरा हिल्स स्थित नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो रहा है। 25 मई से इस बिल्डिंग में संचालन किया जाएगा। रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर (आरपीओ) शीतांशु चौरसिया ने कहा सभी आवेदक पासपोर्ट संबंधी किसी भी तरह की पूछताछ के लिए, किसी नोटिस का स्पष्टीकरण देने के लिए, कोई दस्तावेज जमा करने के लिए या फिर पासपोर्ट अधिकारी से मिलने नए भवन में ही आएं। हालांकि पासपोर्ट सेवा केंद्र भोपाल जो कि डीबी मॉल में स्थित है। उसके स्थान में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, ये पहले की तरह डीबी मॉल से ही संचालित होगा। बता दें कि इन दिनों रीजनल पासपोर्ट कार्यालय आईएसबीटी स्थित बिल्डिंग में है। जहां महीने भर में करीब 3 हजार से अधिक आवेदक पहुंचते हैं।
यह होंगी सुविधाएं
रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर (आरपीओ) शीतांशु चौरसिया ने बताया कि बिल्डिंग में कई तरह की सुविधाएं यहां आने वाले आवेदकों को मिलेगी। जहां एक तरफ आर्ट एग्जीबिशन हॉल बनाया गया है, वहीं दूसरी तरफ विदेश नीतियों को समझने के लिए एक 1900 कैपेसिटी वाला ऑडिटोरियम भी बनाया गया है। वहीं डिसेबल फ्रेंडली इस बिल्डिंग में कई तरह की सुविधाएं होंगी। हमने इस बिल्डिंग को डिसेबल्स को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved