
यात्री ने पीएम आफिस और मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन को की शिकायत
इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट (airport) पर यात्रियों (Passengers) को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। एयरपोर्ट से सफर कर रहे एक यात्री ने शिकायत की है कि गेट नंबर 9 के पास सीटिंग एरिया में लगे मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट काम नहीं कर रहे हैं। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रामभजन मीणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर परसो शाम एक पोस्ट की। जिसमें उन्होंने इस परेशानी को एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय और मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन को टैग करते हुए समाधान की मांग की है। इस पर एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से कल इस पर सफाई देते हुए कहा गया कि एयरपोर्ट पर चार्जिंग सुविधा के साथ 350 नई चेयर्स लगाई गई हैं। इनमें से 320 में पावर सप्लाई का काम पूरा हो चुका है। गेट नंबर 9 के पास हाल ही में नई चेयर्स लगाई गई है। यहां पावर सप्लाई का काम अगले 2 से 3 दिनों में पूरा हो जाएगा। प्रबंधन ने इस मुद्दे को उठाने के लिए यात्री का आभार मानने के साथ ही असुविधा के लिए माफी भी मांगी है। यात्री इससे पहले भी एयरपोर्ट पर कई तरह की परेशानियों की शिकायत कर चुके हैं।