img-fluid

शरद पवार के बाद कौन होगा NCP का नया चीफ? कमेटी आज ले सकती है फैसला

May 05, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के अपने पद से हटने का फैसला करने के दो दिन बाद भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनसे वापसी की अपील जारी रखी है. इस बीच, पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम के लिए एनसीपी की 16 सदस्यीय समिति की बैठक शुक्रवार (5 मई) को होने जा रही है. यह समिति कार्यकर्ताओं की इस बार मांग पर विचार कर सकती है कि पवार अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करेंगे. इस बैठक में यह प्रस्ताव आ सकता है कि पवार अध्यक्ष बने रहें जबकि नियमित कामकाज में मदद के लिए एक कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairman) नियुक्त किया जाएगा.

गुरुवार को जयंत पाटिल और दूसरे एनसीपी नेताओं ने पवार से मुलाकात की थी और उनसे अगले साल होने वाले महत्वपूर्ण लोकसभा और विधानसभा चुनावों (Lok Sabha and Assembly elections) तक पार्टी का नेतृत्व करने का आग्रह किया गया था. हालांकि, पवार अपने फैसले पर अडिग हैं. पाटिल (Patil) ने कहा, मैंने उनके साथ उन सभी लोगों की भावनाओं को साझा किया जिनसे मैं पिछले दो दिनों में मिला था.


समिति ला सकती है प्रस्ताव
पाटिल ने आगे कहा, “महाराष्ट्र अध्यक्ष के तौर पर मैं अगले चुनाव को लेकर चिंतित हूं. मेरा यह भी मानना है कि अगर पवार साहब अपने पद पर बने रहते हैं, तो सभी के लिए न्याय होगा.” अध्यक्ष चुनने के लिए कमेटी की बैठक के बारे में पाटिल ने कहा, पवार साहब चाहते हैं कि उनके उत्तराधिकारी का नाम लोकतांत्रिक तरीके से रखा जाए.

HT ने एक वरिष्ठ पदाधिकारी के हवाले से लिखा है कि समिति एक प्रस्ताव ला सकती है जिसमें पवार से राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहने और उनकी सहायता के लिए एक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का आग्रह किया जा सकता है. यह कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले या कोई अन्य वरिष्ठ नेता हो सकता है.

पवार को मनाने के लिए कार्यकर्ताओं का विरोध जारी
वहीं, पवार को इस्तीफे से मनाने के लिए गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन जारी रखा. कुछ कार्यकर्ताओं ने तो इस्तीफा वापस लेने की मांग करते हुए खून से पवार को चिठ्ठी लिखी, जिसके बाद सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल जैसे नेताओं को कार्यकर्ताओं को रोकने आना पड़ा.

सुले ने कहा, कृपया, ये सब बंद कीजिए. मैं हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि खून से चिठ्ठी न लिखें. साहेब (पवार) इस सब से बहुत आहत हैं. मैं आपसे विरोध बंद करने का अनुरोध करती हूं.

Share:

  • अनिल दुजाना के खौफ का अंत, बनना चाहता था सैनिक, लेकिन गुंडों की फौज का बना 'कमांडर'

    Fri May 5 , 2023
    ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) । दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े बदमाशों में गिना जाने वाला अनिल दुजाना (Anil Dujana) मुठभेड़ में ढेर हो गया है। दुजाना को गुरुवार को मेरठ में भोला झाल के पास एसटीएफ (STF) ने मार गिराया। इसके साथ ही जहां दुजाना के खौफ का अंत हो गया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved