
चंडीगढ़। भारतीय वायुसेना के 90 साल पूरे होने के मौके पर चंडीगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन जारी है। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने इस मौके पर एयरफोर्स की नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म लॉन्च की। यह युद्धक वर्दी कैमूफ्लाज रंगों में तैयार की गई है।
इससे पहले भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एक अधिकारी (Officer) ने कहा था कि हमारे पास पहले से ही एक युद्धक वर्दी (combat uniform) है लेकिन पैटर्न (pattern) को डिजिटल छलावरण (digital camouflage) नामक चीज में बदल दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved